पुंछ:
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के निकट बारूदी सुरंग विस्फोट में एक सैन्यकर्मी की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गये. कृष्णा घाटी के क्षेत्र में गश्त के दौरान एक बारूदी सुरंग में विस्फोट हुआ, जिसमें एक अग्निवीर जवान की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गये.
अधिकारियों ने बताया कि घायलों में से एक जेसीओ है, जिसे सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत स्थिर है. व्हाइट नाइट कोर ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘जीओसी व्हाइट नाइट कोर और सभी रैंक ने 7 जाट रेजिमेंट के अग्निवीर ललित कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने कृष्णा घाटी ब्रिगेड के क्षेत्र में गश्त के दौरान एक बारूदी सुरंग विस्फोट में सर्वोच्च बलिदान दिया.''
इसमें कहा गया है, ‘‘हम दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ खड़े हैं.''
Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti: Bangladesh में कब तक मारे जाएंगे हिंदू? | Bangladesh Violence | Mic On Hai














