रामबन में लैंडस्लाइड की वजह से NH-44 बंद, उधमपुर में लंबा जाम, सैकड़ों वाहन सड़क पर फंसे

जम्मू-कश्मीर के रामबन में भारी ओलावृष्टि की वजह से हुए भूस्खलन से कितना नुकसान हुआ है, इसका आकलन किया जा रहा है. वहीं सड़कें जाम हो गई हैं. वाहन आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

रामबन में भस्खलन से तबाही, ट्रैफिक जाम.

जम्मू-कश्मीर:

जम्मू कश्मीर के रामबन में कुदरत का ऐसा कहर टूट पड़ा है कि हर तरफ तबाही का मंजर है. बादल फटने से भारी तबाही हुई है. रविवार तड़के भारी बारिश की वजह से अलग-अलग जगहों पर आई बाढ़ और भूस्खलन (Ramban Landslide) में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि बड़ी संख्या में मकान, दुकानें और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं. वहीं 100 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है. भूस्खलन की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग 44 बंद हो गया है, जिसकी वजह से उधमपुर में लंबा जाम लगा हुआ है. बड़े-बड़े सैकड़ों वाहन सड़क किनारे कतारों में खड़े हैं.

भारतीय सेना ने राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर आवाजाही बहाल करने के लिए ऑपरेशन शुरू किया है. सड़क साफ करने और उसे बहाल करने में 48 घंटे तक का समय लग सकता है. फंसे हुए यात्रियों को राहत पहुंचाने के लिए बनिहाल, कराचियाल, डिगदौल, मैत्रा और चंदरकोट से क्विक रिएक्शन टीम (क्यूआरटी) को तैनात किया गया है. जरूरत पड़ने पर आगे की हेल्प के लिए आठ सेना की टुकड़ियां (प्रत्येक की संख्या 1/1/18) फिलहाल प्रमुख स्थानों पर स्टैंडबाय पर हैं. इस बीच, केआरसीएल, सीपीपीएल और डीएमआर समेत नागरिक निर्माण फर्मों के जेसीबी और भारी उपकरणों ने बाधित राजमार्ग पर सफाई अभियान शुरू कर दिया है.

Advertisement

भस्खलन की वजह से जगह-जगह पत्थर गिरे और ऐसा सैलाब आया कि मलबे ने शहरों, कस्बों और हाईवे तक को जाम कर दिया है. जगह-जगह कीचड़ और पानी है. गाड़ियां आगे बढ़ ही नहीं पा रही हैं. नेशनल हाईवे का भी हाल खराब है. 21 अप्रैल को भी जम्मू-कश्मीर में बादल छाए रहने का अलर्ट है. बारिश के साथ धूल भरी आंधी भी चल सकती है. रामबन में हालात इतने खराब हैं कि आज भी सरकारी और प्राइवेट सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे.

Advertisement

Advertisement

उधमपुर में लंबा जाम

राष्ट्रीय राजमार्ग 44 का हाल कैसा है, ये तस्वीरों को देखकर आसानी से समझा जा सकता है. हर तरफ बड़े-बड़े वाहन खड़े दिखाई दे रहे हैं. जिनके आगे बढ़ने के दूर-दूर तक कोई आसार फिलहाल नजर नहीं आ रहे हैं. दरअसल भूस्खलन की वजह से वाहन रास्ता बंद हो गया है और वाहन आगे बढ़ ही नहीं पा रहे हैं. सभी वाहन उधमपुर में फंसे हुए हैं. 

Advertisement

(लैंडस्लाइड की वजह से उधमपुर में लंबा जाम)

भूस्खलन से तबाही, लोग परेशान

जम्मू-कश्मीर के रामबन में भारी ओलावृष्टि की वजह से हुए भूस्खलन से कितना नुकसान हुआ है, इसका आकलन किया जा रहा है.  इस घटना से लोगों में काफी दर्द है. कई लोगों का सबकुछ तबाह हो गया है. क्यों कि उन्होंने अपने घर और दुकानें खो दिए हैं. रामबन के रहने वाले ओम सिंह ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, "मैं दूसरी तरफ रहता हूं, लेकिन वहां भी पानी का बहाव बहुत तेज था, हम समय पर यहां नहीं पहुंच पाए, जब ​​मैं यहां पहुंचा तो मैंने देखा कि मेरी दुकान समेत पूरा बाजार गायब था... ऐसा पहली बार देखा या है."

नाशरी और बनिहाल के बीच कई धंसी मिट्टी

 बारिश बारिश की वजह से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाशरी और बनिहाल के बीच करीब एक दर्जन स्थानों पर भूस्खलन और मिट्टी धंसने की घटनाएं हुईं जिसके कारण यातायात रोक दिया गया. इस सड़क पर सैकड़ों वाहन फंस गए हैं. यह 250 किलोमीटर लंबा राजमार्ग कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ता है.