जम्मू कश्मीर सीएम उमर अब्दुल्ला की अमित शाह से मुलाकात, राज्य का दर्जा बहाल करने पर भी चर्चा

पिछले सप्ताह पदभार संभालने के बाद पहली बार राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे अब्दुल्ला ने गृह मंत्री के साथ करीब 30 मिनट तक बैठक की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जम्मू कश्मीर सीएम और गृह मंत्री अमित शाह की मुलाकात

जम्मू-कश्मीर के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर केंद्र शासित प्रदेश से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की. इन मुद्दों में राज्य का दर्जा जल्द बहाल करने का मुद्दा भी शामिल था. पिछले सप्ताह पदभार संभालने के बाद पहली बार राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे अब्दुल्ला ने गृह मंत्री के साथ करीब 30 मिनट तक बैठक की.

राज्य का दर्जा बहाल करने के मुद्दे पर चर्चा

अब्दुल्ला ने बाद में कहा कि यह एक शिष्टाचार भेंट थी, जिस दौरान उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री को जम्मू-कश्नीर की स्थिति से अवगत कराया और राज्य का दर्जा बहाल करने के मुद्दे पर भी चर्चा की.जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले के गंगनगीर इलाके में तीन दिन पहले हुए आतंकी हमले के बाद अब्दुल्ला दिल्ली पहुंचे.

सीएम अब्दुल्ला केंद्रियों मंत्रियों से भी करेंगे मुलाकात

गांदरबल जिले में हुए आतंकी हमले में एक चिकित्सक समेत सात लोगों की मौत हो गयी थी. जम्मू-कश्मीर के वर्ष 2019 में केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद से पुलिस बल केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकार क्षेत्र में आता है. दिल्ली में अपने प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री अब्दुल्ला कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे और संभावना है कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मिल सकते हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack पर India का Pakistan पर ताबड़तोड़ एक्शन हुआ तेज, खौफ में पाकिस्तान! | Do Dooni Char