श्रीनगर:
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और जम्मू-कश्मीर के गुरेज से पूर्व निर्दलीय विधायक फकीर मोहम्मद खान ने बृहस्पतिवार को कथित तौर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली. अधिकारियों ने बताया कि 62 वर्षीय खान ने श्रीनगर के तुलसीबाग सरकारी क्वार्टर में खुद को गोली मारी, जिससे उनकी मौत हो गई.
BJP प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने इस घटना की पुष्टि की और कहा कि खान की मौत आत्महत्या से हुई. उन्होंने यह कदम क्यों उठाया, इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है.
खान ने वर्ष 1996 में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी। बाद में 2020 में वे भाजपा में शामिल हुए और पिछले साल उन्होंने पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन वह चुनाव हार गये थे.
Featured Video Of The Day
ICC Women's World Cup Breaking News: Australia को रौंदकर Team India पहुंची World Cup 2025 Final में














