जम्मू-कश्मीर के कठुआ में मिनी बस खाई में गिरी, पांच की मौत, 15 घायल

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में शुक्रवार को एक मिनी बस के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से एक महिला सहित पांच लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में शुक्रवार को एक मिनी बस के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से एक महिला सहित पांच लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दुर्घटना शाम को बिल्लावर के सिला गांव में उस समय हुई जब चालक ने एक मोड़ पर निजी बस से नियंत्रण खो दिया.

पुलिस के मुताबिक, बस मोंडली गांव से धनु पैरोल गांव जा रही थी. उन्होंने बताया कि बचावकर्मियों ने एक 60 वर्षीय महिला सहित चार लोगों को घटनास्थल पर मृत पाया, जबकि 16 अन्य को अस्पताल ले जाया गया जहां उनमें से एक की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:-

'राम रहीम की परोल करें रद्द, उसके सत्संग में हिस्सा ले रहे BJP नेता...' : DCW प्रमुख की हरियाणा सरकार से अपील

पैरोल पर रिहा हुए लोगों ने राजनीतिक रैलियां भी की हैं : राम रहीम विवाद पर सीएम खट्टर का बयान

यूपी: राम रहीम के सत्संग में शामिल हुए 300 से ज्यादा स्कूली छात्र, जांच के आदेश

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War Explained: Trump की ताजपोशी से पहले क्यों मची होड़