जम्मू कश्मीर में मौसम, सुरक्षा चिंताओं को ध्यान में रखकर चुनाव पर फैसला किया जाएगा: सीईसी

मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने बुधवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव मौसम और सुरक्षा संबंधी चिंताओं समेत विभिन्न कारकों को ध्यान में रखकर कराए जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने बुधवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव मौसम और सुरक्षा संबंधी चिंताओं समेत विभिन्न कारकों को ध्यान में रखकर कराए जाएंगे. केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव के संभावित समय के बारे में यहां एक संवाददाता के सवाल का जवाब देते हुए कुमार ने कहा कि जहां भी चुनाव कराए जाने हैं, वहां आयोग का कर्तव्य है कि तय प्रक्रिया के तहत सरकार का गठन कराया जाए.

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में परिसीमन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और इसी तरह मतदाता सूची का पुनरीक्षण किया जा रहा है. सीईसी ने कहा कि पुनर्व्यवस्थित और नए निर्वाचन क्षेत्रों में निर्वाचन अधिकारी और अतिरिक्त चुनाव पंजीकरण अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं.

राजीव कुमार ने कहा कि प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद चुनाव कराए जाने चाहिए और मौसम, सुरक्षा चिंताओं और अन्य सभी कारकों को ध्यान में रखते हुए फैसला किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:-

बीजेपी ‘गंगा' की तरह, इसमें डुबकी लगाएं और पापों से मुक्ति पाएं : विपक्षी नेताओं से बोले त्रिपुरा के सीएम

...जब चुनाव कैंपेन के बीच 10 साल के बच्चे की सर्जरी करने अस्पताल पहुंचे त्रिपुरा के CM, VIDEO हो रहा वायरल

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध