NDTV इन्‍फो स्‍टोरी: प्रयागराज में एक शिफ्ट में एग्‍जाम पर क्‍यों अड़े थे छात्र

यूपीपीएससी (UPPSC) ने पीसीएस प्री एग्‍जाम (PCS Pre Exam) को एक शिफ्ट में कराए जाने का ऐलान किया है. इन्‍फो स्‍टोरी के जरिए समझिए क्‍या था यह पूरा मामला और क्‍या थी छात्रों की मांगें.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
नई दिल्‍ली:

उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission) ने प्रयागराज में पिछले चार दिनों से विरोध प्रदर्शन (Student Protest) कर रहे छात्रों की मांगें मान ली है. आयोग ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा (PCS Pre Exam) को एक शिफ्ट में कराए जाने का ऐलान किया है. इसके साथ ही आरओ/ एआरओ परीक्षा (RO/ARO Exam) को स्‍थगित कर दिया गया है. इन्‍फो स्‍टोरी के जरिए समझते हैं कि क्‍या है यह पूरा मामला और छात्रों के प्रदर्शन के पीछे की वजह? 

Featured Video Of The Day
Mumbai Potholes: मुंबई-गोवा हाइवे पर गड्ढे ही गड्ढे ! Ground Report से समझें हालात | X Ray Report
Topics mentioned in this article