म्यांमार और थाईलैंड शुक्रवार दोपहर दो बड़े भूंकपों से दहल गए. शुक्रवार दोपहर 11.50 बजे 7.5 तीव्रता का पहला भीषण भूकंप आया. इसके 12 मिनट बाद ही 7 तीव्रता के आफ्टरशॉक ने दोनों देशों को हिला दिया. अब हम आपको ग्राफिक के जरिए बताएंगे कि कहां कब कितनी तीव्रता का भूकंप आया है.
म्यांमार में भूकंप से सागाइंग टाउनशिप में 51 साल पुराना पुल टूट गया. इसके साथ ही मांडले शहर की कई ऊंची इमारतों को भी भूकंप से नुकसान पहुंचा है. सैकड़ों घरों में दरारें आ चुकी हैं.
Featured Video Of The Day
Mumbai में फिर अटकी Monorail, Trial Run के दौरान आई तकनीकी खराबी | Breaking News














