म्यांमार-थाईलैंड में भूकंप से भारी तबाही, जानिए कितनी तीव्रता पर आता है 'महाविनाश'

म्यांमार में भूकंप से सागाइंग टाउनशिप में 51 साल पुराना पुल टूट गया. इसके साथ ही मांडले शहर की कई ऊंची इमारतों को भी भूकंप से नुकसान पहुंचा है. सैकड़ों घरों में दरारें आ चुकी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 1 min

म्यांमार और थाईलैंड शुक्रवार दोपहर दो बड़े भूंकपों से दहल गए. शुक्रवार दोपहर 11.50 बजे  7.5 तीव्रता का पहला भीषण भूकंप आया. इसके 12 मिनट बाद ही 7 तीव्रता के आफ्टरशॉक ने दोनों देशों को हिला दिया. अब हम आपको ग्राफिक के जरिए बताएंगे कि कहां कब कितनी तीव्रता का भूकंप आया है.

म्यांमार में भूकंप से सागाइंग टाउनशिप में 51 साल पुराना पुल टूट गया. इसके साथ ही मांडले शहर की कई ऊंची इमारतों को भी भूकंप से नुकसान पहुंचा है. सैकड़ों घरों में दरारें आ चुकी हैं.

Featured Video Of The Day
Florida University Shooting: अमेरिकी यूनिवर्सिटी में फायरिंग से दहशत, 2 की मौत, 5 की हालत गंभीर | US