हाजी सलीम: भारत में सफेद जहर भेज रहे पाकिस्तानी 'रक्तबीज' के बारे में जानें सबकुछ

सूत्रों के मुताबिक हाजी सलीम पाकिस्तान में दाऊद इब्राहिम का पड़ोसी है. पाकिस्तान से ही ये भारत समेत पूरे एशिया में समुद्री ड्रग्स सिंडिकेट चल रहा है. ये अक्सर दाऊद इब्राहिम से मिलता रहता है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
हाजी सलीम का दाऊद इब्राहिम के साथ भी कनेक्शन है.

पाकिस्तान में बैठा हाजी सलीम भारत सहित कई देशों में ड्रग्स की सप्लाई करता है. ये ड्रग्स की सप्लाई के लिए ज्यादातर समुद्री रास्तों का इस्तेमाल करता है. ड्रग्स को समुद्र में अलग- अलग रूट के जरिए भारत और दूसरे देशों में भेजा जाता है. हाजी सलीम डोन दाऊद इब्राहिम का करीबी माना जाता है. कहा जाता है कि आईएसआई का हाथ भी इसके ऊपर है.

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Cloudburst: जम्मू में Flood का कहर! अखनूर और रियासी के निचले इलाके जलमग्न