किसानों के मरजीवड़ा जत्थे के 101 किसानों का दिल्ली कूच शुरू हो चुका है. किसानों को बॉर्डर पर रोकने के लिए 7 लेयर की बैरिकेडिंग की गई थी. दिल्ली कूच करते वक्त जब किसानों को रोका गया तब वो बैरिकेडिंग को तोड़कर आगे बढ़ गए. हालांकि बॉर्डर पर बेहद कड़ी सुरक्षा की गई थी. दिल्ली कूच को लेकर अंबाला में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. 9 दिसंबर तक यहां इंटरनेट बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. पंजाब की खनौरी सीमा पर पिछले दस महीनों से डेरा डाले बैठे किसानों का एक 'जत्था' आज दिल्ली कूच कर रहा है. खनौरी सीमा पर अनशन पर बैठे किसानों ने हर घर से एक व्यक्ति के पहुंचने का आह्वान किया है. विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने शंभू बॉर्डर पर बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की. हालांकि सुरक्षा बलों ने उनको दिल्ली की ओर बढ़ने से रोक दिया है. शुंभ बोर्ड पर किसानों पर ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है.
क्या है किसानों का मर-मिटने वाले 'मरजीवड़ा जत्था', जो दिल्ली कूच के लिए बेरिकेड तोड़ आगे बढ़ें
101 किसानों का एक 'जत्था' शंभू बॉडर विरोध प्रदर्शन स्थल से शुक्रवार एक बजे दिल्ली के लिए पैदल मार्च शुरू कर चुका है. जैसे ही किसानों ने दिल्ली में घुसने लगे, वैसे ही पुलिस ने उन्हें रोक दिया. जिसके बाद किसान बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश में लगे हैं.
विज्ञापन
Read Time:
2 mins
किसानों का दिल्ली कूच
Featured Video Of The Day
Haryana के Tauru ब्लॉक से शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण पर लें सीख | M3M Foundation | Haryana
Topics mentioned in this article