हिमालय क्षेत्र में क्यों बार-बार कांप रही धरती, जल्दी-जल्दी क्यों आ रहे हैं भूकंप?

टैक्टोनिक प्लेट्स के दबाव के कारण हिमालय में भूकंप आते हैं और इसकी ऊंचाई बढ़ रही है. उत्तराखंड हिमालय में ग्रेट साइज़्मिक गैप है, जहां 8 से अधिक तीव्रता का भूकंप आने की आशंका है. यह क्षेत्र भयानक भूकंप की आशंका के कारण चिंता का विषय है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min

हिमालय में भूकंप का मुख्य कारण दो टैक्टोनिक प्लेट्स का टकराव है. लगभग 4 से 5 करोड़ साल पहले, यूरेशियन प्लेट से टकराई थी. तब से, भारतीय प्लेट यूरेशियन प्लेट के नीचे जा रही है और हर साल लगभग 5 सेमी आगे बढ़ रही है. टैक्टोनिक प्लेट्स के दबाव के कारण हिमालय में भूकंप आते हैं और इसकी ऊंचाई बढ़ रही है. उत्तराखंड हिमालय में ग्रेट साइज़्मिक गैप है, जहां 8 से अधिक तीव्रता का भूकंप आने की आशंका है. यह क्षेत्र भयानक भूकंप की आशंका के कारण चिंता का विषय है.

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi की Voter Adhikar Yatra में जुटी भीड़ को वोट में बदल पाएगी Congress? | Election Cafe