सोनम ने 'मंगल दोष' के चक्कर में पति राजा को मरवा दिया! पिता ने जानिए क्या बताया

सोनम की जिद थी कि हनीमून मनाने के लिए मेघालय जाएंगे. राजा ने इनकार नहीं किया. दोनों हनीमून के लिए निकले और अब कहानी सबके सामने है. राजा की लाश घर लौटी. पिता को यकीन नहीं आ रहा बहू ने ऐसा क्यों किया. जानिए पिता ने क्या बताया...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed

इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या में पत्नी सोनम पर आरोप है कि उसने अपने प्रेमी की मदद से पति की हत्या करवाई. राजा के पिता ने मंगल दोष मिटाने के लिए हत्या का आरोप लगाया है. ज्योतिषी के मुताबिक मंगल दोष की यह धारणा मनगढ़ंत है. ऐसा कुछ नहीं होता है.

क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
इंदौर:

क्या पढ़ी-लिखी सोनम ने 'मंगल दोष' के चक्कर में अपने पति राजा रघुवंशी को मरवा दिया? इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा हत्याकांड में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. बेटे को खोने के गम डूबे राजा के पिता ने सोनम पर अपनी कुंडली का 'मंगल दोष' मिटाने के लिए पति की हत्या करवाने का आरोप लगाया है. उनके मुताबिक सोनम ने ऐसा इसलिए किया ताकि वह अपने बॉयफ्रेंड राज कुशवाह से शादी कर सके. राजा के पिता ने मंगलवार को मांग की कि उनके बेटे के हत्यारों को मौत की सजा दी जानी चाहिए. मेघालय पुलिस के मुताबिक हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी (29) की साजिशन हत्या में उनकी पत्नी सोनम (25) कथित रूप से शामिल थी. उसने अपने कथित प्रेमी राज कुशवाह (20) की मदद से वहां भाड़े के तीन हत्यारे बुलाए थे. (17 दिन सोनम ने क्या किया, पढ़ें)

राजा हत्याकांड में आज क्या क्या खुलासे हुए हैं, जानिए LIVE अपडेट 

सोनम के बॉयफ्रेंड बताए जा रहे राज कुशवाहा के चाचा ने जानिए मीडिया को क्या बताया 

जिस तरह मेरा बेटा तड़प-तड़प कर मरा... 

अधिकारियों ने बताया कि सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में पुलिस के सामने रविवार देर रात सरेंडर किया. कुशवाह समेत चार आरोपियों को मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया गया था.  आरोप है कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर भाड़े के हत्यारों के जरिए पति राजा रघुवंशी की हत्या कराई थी.

राजा रघुवंशी की मौत से शोक में डूबे उनके पिता अशोक रघुवंशी ने कहा, ‘मेरा बेटा तड़प-तड़प कर मरा है. उसकी हत्या के सभी दोषियों को फांसी की सजा मिलनी ही चाहिए, ताकि एक नजीर पेश हो और आइंदा किसी माता-पिता को उनका बेटा इस तरह ना खोना पड़े.'

वह ताबूत में घर लौटा...

वह यह कहते हुए भावुक हो जाते हैं कि हनीमून मनाने मेघालय गया उनका बेटा ताबूत में घर लौटा. उन्होंने कहा, ‘जघन्य तरीके से हत्या के कारण मेरे बेटे का पार्थिव शरीर क्षत-विक्षत था. मैं दिल का मरीज हूं, इसलिए मेरे स्वास्थ्य की चिंता करते हुए मेरे परिवार के लोगों ने ताबूत खोलकर मुझे अपने बेटे के अंतिम दर्शन करने से रोक दिया.'

राजा रघुवंशी के पिता अशोक रघुवंशी ने जानिए क्या बताया 

Advertisement

जीवनसाथी के मरने से नहीं मिटता 'मंगल दोष'

रघुवंशी ने यह दावा भी किया कि राजा की पत्नी सोनम ने अपनी कुंडली का 'मंगल दोष' मिटाने के लिए अपने पति की हत्या कराई ताकि बाद में वह अपने कथित प्रेमी राज कुशवाह से दूसरी शादी कर सके. हालांकि, स्थानीय ज्योतिषी धीरज दीक्षित ने इस बात को मनगढ़ंत बताया और कहा कि किसी व्यक्ति के जीवनसाथी के मरने से उसका 'मंगल दोष' नहीं मिटता.

शुरुआत में राजा रघुवंशी के परिवार ने उनकी हत्या के मामले की जांच में लापरवाही का आरोप लगाते हुए मेघालय सरकार पर सवाल उठाए थे, हालांकि हत्याकांड के खुलासे के बाद इस परिवार के सुर बदल गए हैं. राजा रघुवंशी के बड़े भाई विपिन रघुवंशी ने कहा कि वह मेघालय सरकार के खिलाफ बयानबाजी के लिए माफी चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘हमें पता नहीं था कि मेघालय पुलिस राजा के हत्यारों को पकड़ने के लिए गुप्त अभियान चला रही है. हमारी मेघालय सरकार को बदनाम करने की कोई नीयत नहीं थी. मुश्किल वक्त में साथ देने के लिए हम मध्य प्रदेश सरकार के भी आभारी हैं.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Mamata Banerjee ED Raid: क्या Bengal में राष्ट्रपति शासन लगेगा? TMC | Mic On Hai