पुणे में पकड़े गए आतंकियों ने जुल्फिकार अली बड़ौदावाला को बताया मास्टरमाइंड, ATS ने किया खुलासा

पुणे एटीएस के मुताबिक, पूछताछ के दौरान पहले से गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि जुल्फिकार अली उनका "मेन बॉस " है. जुल्फिकार अली ही उन्हें आदेश देता था और पैसों का इंतजाम भी करता था.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
मोहम्मद यूनुस साकी और इमरान खान को 18 जुलाई को पुणे की कोथरुड पुलिस ने बाइक चोरी के शक में पकड़ा था.
नई दिल्ली:

18 जुलाई को पुणे में पकड़े गए दो आतंकियों से पूछताछ के बाद एटीएस अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिसमें बुधवार को कोर्ट में  रिमांड के लिए पेश जुल्फिकार अली बड़ौदावाला को एटीएस ने मास्टरमाइंड बताया है. जुल्फिकार को 3 जुलाई को ही NIA ने महाराष्ट्र ISIS मॉड्यूल केस में गिरफ्तार किया था. खास बात है की पहले पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के बाद एटीएस ने बम बनाने के लिए जरूरी विस्फोटक पाउडर और लैब उपकरण भी बरामद किया है.

पुणे में पकड़े गए आतंकियों का हैंडलर ISIS का मेंबर
जानकारी के मुताबिक, 18 जुलाई को पुणे में गिरफ्तार मोहम्मद यूनुस साकी और इमरान खान का हैंडलर महाराष्ट्र ISIS मॉड्यूल का सदस्य है. जिसका नाम जुल्फिकार अली बड़ौदावाला है. जुल्फिकार को 3 जुलाई को राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA ने ठाणे से गिरफ्तार किया था.अब पुणे एटीएस ने उसे अपनी हिरासत में लेकर तहकीकात शुरू कर दी है.

अब एटीएस हिरासत में लेकर कर रही है पूछताछ
पुणे एटीएस के मुताबिक, पूछताछ के दौरान पहले से गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि जुल्फिकार अली उनका "मेन बॉस "है. जुल्फिकार अली ही उन्हें आदेश देता था और पैसों का इंतजाम भी करता था. खास बात है कि जुल्फिकार उस महाराष्ट्र ISIS मॉड्यूल का सदस्य है जिसके 5 लोगों को एनआईए ने पकड़ा है. जबकि 18 जुलाई को पुणे में पकड़े गए मोहम्मद यूनुस साकी और इमरान खान अलसुफा आतंकी संगठन के सदस्य हैं.

Advertisement

सातारा और कोल्हापुर के जंगलों में बम धमाकों की ट्रेनिंग की
ये पुणे में पिछले डेढ साल से रहकर बम बनाने की ट्रेनिंग के साथ विस्फोटक और उपकरण जमा कर रहे थे. ये सातारा और कोल्हापुर के जंगलों में बम धमाकों की ट्रेनिंग कर चुके हैं. एटीएस आरोपियों के पास से अब तक बम बनाने के लिए आवश्यक सामग्री जिसमें रासायनिक पाउडर, चारकोल, थर्मामीटर, ड्रॉपर, सोल्डरिंग गन, मल्टीमीटर, छोटे बल्ब, बैटरी, अलार्म घड़ी , केमिकल और लैब उपकरण जब्त कर चुकी है.

Advertisement

किसी बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने की तैयारी
मोहम्मद यूनुस साकी और इमरान खान को 18 जुलाई को पुणे की कोथरुड पुलिस ने बाइक चोरी के शक में पकड़ा था. जांच में पता चला कि दोनो पर राजस्थान के एक केस में NIA ने 5 - 5 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा है.अब दोनों के तार महाराष्ट्र ISIS मॉड्यूल से जुड़ने के बाद एटीएस हैरान है. इनके पास से मिले केमिकल, विस्फोटक और लैब उपकरण से साफ है कि दोनों मॉड्यूल मिलकर किसी बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे लेकिन क्या और कहां ATS के पास अभी इसका जवाब नही है.

Advertisement

 शहनवाज भागने में रहा कामयाब
आपको बता दें कि 18 जुलाई को मोहम्मद यूनुस साकी और इमरान खान के साथ शहनवाज भी था लेकिन वो भागने में कामयाब रहा. पुणे एटीएस उसके बाद दोनो को पुणे के कोंढुआ में किराए का मकान दिलाने वाले और उसके लिए पैसे का इंतजाम करने वाले दो और आरोपियों सहित अब जुल्फिकार अली बड़ोदवाला को तो गिरफ्तार कर लिया है लेकिन झारखंड के हजीराबाग का रहने वाला शहनवाज अब भी पकड़ के बाहर है.

Featured Video Of The Day
Muslim Votes के लिए RJD और BJP में किसका फॉर्मूला ज्यादा कारगर हो सकता है? | Bihar Politics
Topics mentioned in this article