Zomato करेगा दस से ज्यादा ब्रांड वाले क्लाउड किचन की जांच  

ऑनलाइन खाना ऑर्डर की सुविधा देने वाली कंपनी जोमैटो (Zomato) ने शुक्रवार को कहा कि वह ऑपरेटरों के कदाचार पर लगाम लगाने के लिए एक ही जगह से 10 से ज्यादा ब्रांड का संचालन करने वाले क्लाउड किचन (Cloud Kitchen) की भौतिक जांच करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
जोमैटो ने कहा ग्राहकों के खराब अनुभव को देखते क्लाउड किचन की जांच करने का फैसला लिया गया है.
नई दिल्ली:

ऑनलाइन खाना ऑर्डर की सुविधा देने वाली कंपनी जोमैटो (Zomato) ने शुक्रवार को कहा कि वह ऑपरेटरों के कदाचार पर लगाम लगाने के लिए एक ही जगह से 10 से ज्यादा ब्रांड का संचालन करने वाले क्लाउड किचन (Cloud Kitchen) की भौतिक जांच करेगी. जोमैटो ने एक ब्लॉगपोस्ट में इसकी जानकारी दी. कंपनी ने कहा, 'जहां ब्रांड की सही संख्या का कोई सटीक विज्ञान नहीं है, वहीं हमारा मानना है कि इस उद्योग के सर्वाधिक संगठित इकाई को भी एक किचन से कई ब्रांड के परिचालन की स्थिति में लाभ नहीं होता है और उपभोक्ताओं का भरोसा भी कम होता है.'

जोमैटो ने कहा कि हाल में भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSI) ने क्लाउड किचन चलाने वाली कंपनियों को एक ही लाइसेंस पर कई ब्रांडों का परिचालन करने की छूट दी हुई है. हालांकि जोमैटो का मानना है कि पंजीकृत क्लाउड किचन चलाने वाली कुछ कंपनियां कानून में दी गई इस छूट का दुरुपयोग कर रही हैं और एक ही किचन से बहुत ज्यादा ब्रांड का संचालन कर रही हैं. इसकी वजह से उनके उत्पादों की पेशकश में कोई भी फर्क नहीं होता है और ग्राहक भी भ्रमित होने लगते हैं.

जोमैटो ने कहा कि इस स्थिति में ग्राहकों को होने वाले खराब अनुभव को देखते हुए बहुत ज्यादा ब्रांड चला रहे क्लाउड किचन की भौतिक जांच करने का फैसला लिया गया है. इस काम को भारतीय राष्ट्रीय रेस्तरां संघ के सहयोग से अंजाम दिया जाएगा. जोमैटो ने कहा, 'किसी भी एक जगह से 10 से ज्यादा फूड ब्रांड चलाए जा रहे हैं तो हम उस जगह की भौतिक रूप से जांच करने जा रहे हैं.'

Advertisement




 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Dehradun का 'London वाला Doctor'! फर्जी ऑपरेशन में 7 मौतों का सनसनीखेज खुलासा
Topics mentioned in this article