जोमैटो कस्टमर ने ऑनलाइन vsऑफलाइन कीमतों की लिस्ट शेयर की, बोला 500 का सामान यहां 700 में मिलता है, कंपनी ने दिया ये जवाब

जोमैटे के एक ग्राहक (Zomato customer) ने हाल ही में रेस्तरां और ऐप पर उपबल्ध कुछ खाद्य सामग्री की रेट लिस्ट (Rate list) को शेयर किया है. कस्टमर का यह पोस्ट वायरल हो गया. इसके बाद खाद्य सामग्री की कीमतों में उछाल को लेकर बहस छिड़ गई है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
ऑनलाइन फूड डिलिवरी ऐप पर सामान की बढ़ी कीमतों पर बहस शुरू हो गई है.
मुंबई:

पिछले कुछ वर्षों में कई खाद्य वितरण ऐप के आने से ऑनलाइन खाना ऑर्डर (Online food order) करने में सुविधा हुई है. लेकिन कभी कभी इन्हीं ऐप पर अपनी पसंद का खाना कई गुना मंहना पड़ा जाता है. जोमैटो के एक ग्राहक (zomato customer) ने हाल ही में रेस्तरां और ऐप में मौजूद एक ही सामान की कीमत की विसंगति को 
साझा किया है. यह पोस्ट वायरल हो गया है, जिसके बाद बहस छिड़ गई है कि कीमतों में यह उछाल जायज है या नहीं. 

राहुल काबरा नाम के एक व्यक्ति ने रेस्तरां और ज़ोमैटो पर एक ही व्यंजन की कीमतों की तुलना करते हुए अपने ऑर्डर के बिलों की तस्वीरें पोस्ट की है. राहुल ने पाया कि उसका ऑर्डर, जिसमें वेज ब्लैक पेपर सॉस, वेजिटेबल फ्राइड राइस और मशरूम मोमो शामिल थे, जो जोमैटो पर उसे ₹ 689 की कीमत मिला वह ऑफलाइन 512 रुपये में खरीदा जा सकता था.राहुल ने लिखा, "मैंने ऑनलाइन बनाम ऑफलाइन ऑर्डर की तुलना में देखा कि जिस सामान की ऑफलाइन ऑर्डर की लागत  512 रुपये है, वहीं  जोमैटो ऑर्डर में 690 रुपये का आ रहा है.  वो भी 75% झूट के बाद. 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?