"...जब 72 वर्ष का होऊं" : ज़ेरोधा के संस्‍थापक नितिन कामथ ने PM मोदी से मुलाकात के बाद किया ट्वीट

पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ, वेंकटेश प्रसाद सहित विभिन्‍न क्षेत्रों से जुड़ी अन्‍य शख्सियतों ने भी पीएम मोदी से रविवार को मुलाकात की. कुं

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
नितिन कामथ ने पीएम मोदी से हाथ मिलाते हुए अपनी फोटो ट्वीट की है

वित्‍तीय सेवा कंपनी Zerodha के संस्‍थापक नितिन कामथ ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. कामथ ने कहा कि वे उनके (पीएम ) उत्‍साह से अभिभूत हैं. इस युवा उद्यमी ने पीएम मोदी से हाथ मिलाते हुए अपनी एक फोटो ट्वीट की है जिसे अब तक दो लाख से ज्यादा व्यूज और 11,000 से ज्यादा लाइक्स हासिल हो चुके हैं. यह मुलाकात 12 फरवरी को बेंगलुरु में राजभवन में डिनर के दौरान हुई. एरो इंडिया शो के 14वें संस्‍करण के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री रविवार शाम को बेंगलुरु पहुंचे थे. नितिन कामथ ने ट्वीट में लिखा, "पीएम नरेंद्र मोदी से मिलना एक सम्मान की बात रही. मेरा नया हेल्‍थ और फिटनेस का लक्ष्‍य, जब मैं 72 वर्ष का होऊंगा तो उनके जैसे उत्‍साह/तीव्रता के साथ काम करने में सक्षम होने का है. उन्‍होंने अपनी तमाम बैठकों और दिनभर की यात्राओं के बावजूद देर रात करीब आधा घंटा निखिल कामथ और मेरे साथ बातचीत की. "

नितिन ने अपने भाई और Zerodha के सह संस्‍थापक निखिल कामथ को भी ट्वीट में टैग किया है. कामथ के फॉलोअर्स ने पीएम से मिलने पर उन्‍हें बधाई दी है. एक यूजर ने लिखा, "प्रेरक, दो दिग्‍गज एक फ्रेम में." एक अन्‍य ने लिखा, "एक फोटो में दो महान हस्तियां. एक ने देश को बदला. दूसरे ने स्‍टॉक ब्रोकिंग इंडस्‍ट्री को बदला." पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ, वेंकटेश प्रसाद सहित विभिन्‍न क्षेत्रों से जुड़ी अन्‍य शख्सियतों ने भी पीएम मोदी से रविवार को मुलाकात की. कुंबले ने ट्वीट किया, 'माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से कल बेंगलुरु में राजभवन में अपने क्रिकेट सहयोगियों के साथ मिलना हमारे लिए सम्मान की बात है. हम अपनी बातचीत को संजोएंगे. धन्यवाद पीएमओ इंडिया. ' वेंकटेश प्रसाद ने ट्वीट किया, 'कल राजभवन, बेंगलुरु में अपने क्रिकेट सहयोगियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मिलकर खुशी हुई. उन्होंने भारत में खेल के बुनियादी ढांचे, ओलंपिक और खेल संस्कृति सहित कई मुद्दों पर चर्चा की.'

Advertisement

ये भी पढ़ें- 

Featured Video Of The Day
Mahakumbh में आज दोपहर 12 बजे तक करीब 30 Lakh लोगों ने किया स्नान, श्रद्धालुओं का आंकड़ा 10 Crore पार
Topics mentioned in this article