ट्रंप से बहस के बाद भी अकेले नहीं जेलेंस्‍की, यूक्रेन को मिला इन देशों का समर्थन

रूस के साथ युद्ध और अमेरिका के राष्‍ट्रपति के साथ बहस के बाद यूक्रेन के वैश्विक समुदाय के बीच अलग-थलग पड़ने की आशंका जताई जा रही थी. हालांकि कई देश यूक्रेन के समर्थन में सामने आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

कई देशों ने यूक्रेन के प्र‍ति अपना समर्थन व्‍यक्‍त किया है.

नई दिल्‍ली :

अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच व्‍हाइट हाउस में शुक्रवार को तीखी बहस देखने को मिली. रूस के साथ युद्ध और अमेरिका के राष्‍ट्रपति के साथ बहस के बाद यूक्रेन के वैश्विक समुदाय के बीच अलग-थलग पड़ने की आशंका जताई जा रही थी. हालांकि कई देश यूक्रेन के समर्थन में सामने आए हैं. इनमें जर्मनी-फ्रांस जैसे देश भी शामिल हैं. फ्रांस के राष्‍ट्रपति ने यूक्रेन के प्रति अपना समर्थन व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि हमला करने वाला रूस है, यूक्रेन नहीं. वहीं जर्मनी के चांसलर ने कहा है कि यूक्रेन, जर्मनी और यूरोप पर भरोसा कर सकता है. 

जर्मनी पर भरोसा कर सकता है यूक्रेन: स्‍कोल्‍ज

जर्मनी के संभावित अगले चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने एक्स पर एक पोस्‍ट में जेलेंस्‍की को समर्थन का आश्वासन दिया है. उन्‍होंने कहा कि हमें इस भयानक युद्ध में कभी भी हमलावर और पीड़ित को लेकर भ्रमित नहीं होना चाहिए.

Advertisement

वहीं जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्‍कोल्‍ज ने भी यूक्रेन के लिए समर्थन व्यक्त किया है. स्कोल्ज ने कहा कि यूक्रेन, जर्मनी और यूरोप पर भरोसा कर सकता है. 

जर्मनी की विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक ने भी कहा कि कीव की "शांति और सुरक्षा की तलाश हमारी है." 

Advertisement

यूक्रेन अकेला नहीं है: पोलैंड

अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की की बहस के बाद पोलैंड ने यूक्रेन को लेकर अपना समर्थन व्‍यक्‍त किया है. पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्‍ड टस्‍क ने कहा है कि यूक्रेन अकेला नहीं है. 

Advertisement

जेलेंस्‍की और यूक्रेन को समर्थन का संदेश देने के लिए टस्‍क ने सोशल मीडिया का सहारा लिया और कहा, “प्रिय जेलेंस्‍की, प्रिय यूक्रेनी दोस्तों, आप अकेले नहीं हैं.”

Advertisement

चेक रिपब्लिक ने ऐसे जताया समर्थन 

चेक रिपब्लिक ने भी अपने ही अंदाज में यूक्रेन के प्रति अपना समर्थन व्‍यक्‍त किया है. चेक रिपब्लिक के विदेश मंत्रालय ने अपने एक्‍स अकाउंट से बिना कुछ लिखे यूक्रेन के झंडे को पोस्‍ट किया है. 

इसके अलावा अपने एक अन्‍य पोस्‍ट में लिखा, "राष्ट्रपति जेलेंस्की लोकतांत्रिक रूप से यूक्रेन के राष्ट्रपति चुने गए हैं. उन्हें अपने लोगों का समर्थन प्राप्त है, जो यूक्रेन की सुरक्षा और यूरोप की सुरक्षा के लिए हर दिन और रात लड़ते हैं."

मैक्रों ने भी दोहराया अपना समर्थन 

यूक्रेन के राष्‍ट्रपति की डोनाल्‍ड ट्रंप के साथ बहस के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति ने जेलेंस्की और यूक्रेन के लिए अपना समर्थन दोहराया है. फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि रूस आक्रामक है और यूक्रेन के लोग उस आक्रामकता के शिकार हैं. 

उन्होंने कहा, ''हमें उन लोगों का सम्मान करना चाहिए जो शुरू से ही संघर्ष करते रहे हैं.''

यूक्रेन के लिए समर्थन कम नहीं हुआ: नीदरलैंड्स

नीदरलैंड्स ने भी यूक्रेन के लिए अपना समर्थन व्‍यक्‍त किया है. प्रधान मंत्री डिक शूफ ने कहा कि यूक्रेन के लिए डच समर्थन कम नहीं हुआ है

प्रधानमंत्री डिक शूफ ने एक्स पर कहा, ''हम स्थायी शांति चाहते हैं और रूस द्वारा शुरू की गई आक्रामकता के युद्ध का अंत चाहते हैं.''

स्‍पेन आपके साथ खड़ा है: सांचेज 

विवाद के बाद स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने कहा कि उनका देश युद्धग्रस्त यूक्रेन के साथ खड़ा रहेगा. 

सांचेज ने एक्‍स पर लिखा, "यूक्रेन, स्पेन आपके साथ खड़ा है," 

2022 में रूस के हमले के बाद से ही यूक्रेन के कट्टर समर्थक सांचेज ने इस सप्ताह कीव की यात्रा में एक अरब यूरो की सहायता का वादा किया था. 

Topics mentioned in this article