देहरादून में बीच सड़क पर शराब पीने वाले यूट्यूबर बॉबी कटारिया को मिली जमानत

मामले में कटारिया के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 342, 336, 290 और 510 तथा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया गया था. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कटारिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
देहरादून:

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने के मामले में दो महीने से फरार यूट्यूबर बॉबी कटारिया ने शुक्रवार को यहां की एक स्थानीय अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया और उसके बाद उसे जमानत मिल गयी. कटारिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें कटारिया को बीच सड़क पर शराब पीते हुये देखा जा सकता था. 

न्यायाधीश संजय कुमार की अदालत ने कटारिया को 25 हजार रुपये का निजी मुचलका भरने के बाद जमानत दे दी. इससे पहले वह दिल्ली से कई वकीलों की एक टीम लेकर यहां पहुंचा था कटारिया गुरुग्राम में रहता है. अगस्त महीने में वायरल वीडियो में कटारिया को सड़क के बीचोंबीच एक कुर्सी पर बैठ कर सार्वजनिक रूप से शराब पीते देखा जा सकता है. वीडियो में एक गीत भी बज रहा है. 

मामले में कटारिया के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 342, 336, 290 और 510 तथा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया गया था. 

यह भी पढ़ें -
-- ज्ञानवापी मामला : कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग पर टला फैसला, 11 अक्टूबर को फिर होगी सुनवाई

-- भैंसों के झुंड से टकरा गई थी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, मालिकों के खिलाफ रेलवे ने दर्ज की FIR

""वायरल वीडियो : जब घर में घुसकर घूमता रहा तेंदुआ...

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election: 'दिल्‍ली 'आपदा' नहीं, विकास की धारा चाहती है', AAP पर बरसे PM Modi