प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:
देश की राजधानी दिल्ली के बाबा हरिदास नगर थाना इलाके में एक शख्स ने अपनी बुआ की गोली मारकर हत्या कर दी जबकि उसका चाचा गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वारदात की वजह संपत्ति विवाद है. पुलिस के अनुसार, 13 दिसंबर को पीसीआर कॉल मिली कि झरोढ़ा कलां गांव में गोली चली है. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो 42 साल की मुकेश नाम की महिला मृत मिली उसे गोली लगी थी. महिला का भाई कप्तान भी गोली लगने से घायल था. जांच में पता चला कि गोली मारने वाला कोई और नहीं, मुकेश का भतीजा सुमित है. जांच के बाद आरोपी सुमित को गिरफ्तार कर लिया गया. सुमित का अपनी बुआ से संपत्ति विवाद था, इसी के चलते उसने वारदात को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें-
Featured Video Of The Day
Gujarat Fake GST Billing Case में Court ने Journalist Mahesh Langa को 4 दिन की Police रिमांड पर भेजा