नोएडा:
नोएडा में एक निर्माण स्थल पर शुक्रवार को एक टावर क्रेन के टूटने से 22 वर्षीय एक श्रमिक की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए. पुलिस इसकी जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना कृष्णा बिल्डसाइट्स प्राइवेट लिमिटेड के सेक्टर 132 में एक परियोजना स्थल पर हुई, उन्होंने कहा कि क्रेन की रस्सी टूट गई थी.
एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा, "घायलों को सेक्टर 128 में जेपी अस्पताल ले जाया गया, जहां पूर्वी चंपारण, बिहार के मूल निवासी संतोष कुमार यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई." उन्होंने कहा, "चार अन्य का इलाज चल रहा है."
पुलिस ने बताया कि घायलों की पहचान अशोक कुमार (20), कुमोद राय (21), दिनेश यादव (35) और कमोद कुमार (21) के रूप में हुई है.
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi का वोट चोरी आरोप, Youth Congress का जंतर मंतर पर उग्र प्रदर्शन, कार्यकर्ता हिरासत में