अंबेडकर पर सियासत! जयपुर में यूथ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, शहीद स्‍मारक पहुंचे सचिन पायलट

शहीद स्‍मारक पहुंचे राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि गृह मंत्री जी अंबेडकर साहब के प्रति जो भाव रखते हैं, सदन के अंदर वो उनकी जुबान पर आ गए. पूरी भाजपा को माफी मांगनी चाहिए. पूरे देश में आज लोग आंदोलन कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जयपुर:

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर पर दिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर सियासत तेज हो गई है. आज इस मुद्दे को लेकर राजस्थान यूथ कांग्रेस के नेताओं ने जयपुर के सिविल लाइंस में स्थित मुख्यमंत्री आवास के घेराव की कोशिश की. राजस्थान यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष व सांगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया. पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी इस प्रदर्शन का हिस्सा बनें. इस दौरान सचिन पायलट ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि संसद में जो प्रकरण हो रहा है, सत्ता पक्ष जिस प्रकार से बाबा साहब को अपमानित करने का काम कर रहा है, वो दुर्भाग्यपूर्ण है.

उन्होंने कहा कि गृह मंत्री जी अंबेडकर साहब के प्रति जो भाव रखते हैं, सदन के अंदर वो उनकी जुबान पर आ गए. पूरी भाजपा को माफी मांगनी चाहिए... पूरे देश में आज लोग आंदोलन कर रहे हैं... देश में पहली बार संसद के अंदर सत्ताधारी पक्ष के सांसदों ने उन्माद किया है. राहुल गांधी-मल्लिकार्जुन खरगे को संसद में जाने से रोका गया और ऊपर से झूठे केस भी दर्ज करवाए गए... ये जो नाटक है वो केवल भाजपा अपनी खाल बचाने के लिए कर रही है... राहुल गांधी को टारगेट करके वे अपनी जान बचाने और जनता का ध्यान बांटने का काम कर रहे हैं."

Featured Video Of The Day
Fauja Singh Death: दुनिया के सबसे उम्रदराज एथलीट फौजा सिंह का 114 साल की उम्र में निधन|Breaking News