एलपीजी की कीमतों में बढ़ोतरी एवं महंगाई के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, कई कार्यकर्ता गिरफ्तार

इस दौरान भारतीय युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी सहित सैकड़ों युवाओं को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
एलपीजी की कीमतों में बढ़ोतरी एवं महंगाई के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन
नई दिल्ली:

दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोलियम मंत्रालय के बाहर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. वह बढ़ती महंगाई और एलपीजी की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर अपना विरोध जता रहे थे. कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लिए हुए केंद्र सरकार और पीएम मोदी के खिलाफ नारबाजी कर रहे थे. इस दौरान भारतीय युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी सहित सैकड़ों युवाओं को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 

राहुल गांधी समेत कांग्रेस और कुछ अन्य सहयोगी दलों के सांसदों ने महंगाई और कई जरूरी खाद्य वस्तुओं को माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के दायरे में लाए जाने के विरोध में मंगलवार को संसद भवन परिसर में धरना दिया. इन सांसदों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष धरना दिया. इन लोगों ने एक बैनर भी ले रखा था जिस पर गैस सिलेंडर की तस्वीर थी और लिखा था ‘‘दाम बढ़ने से आम नागरिकों का जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है, वे कैसे जीवन यापन करेंगे?''

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सुप्रिया सुले, शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी और कई अन्य विपक्षी सांसद इस धरने में शामिल हुए.

विपक्षी सांसदों ने ‘दूध-दही पर जीएसटी वापस लो' के नारे भी लगाए. जीएसटी परिषद के फैसले लागू होने के बाद सोमवार से कई खाद्य वस्तुएं महंगी हो गईं. इनमें पहले से पैक और लेबल वाले खाद्य पदार्थ जैसे आटा, पनीर और दही शामिल हैं, जिन पर पांच प्रतिशत जीएसटी देना होगा.

ये भी पढ़ें-

राजस्थान और पंजाब को लेकर खुफिया अलर्ट, ISI और खालिस्तान समर्थक रच रहे हैं साजिश
उद्धव ठाकरे को झटका : शिवसेना के 12 सांसदों को वाई कैटेगरी की सुरक्षा दी गई
'PWD विभाग में इंजीनियरों के तबादले में गड़बड़ी, सीएम योगी ने मंत्री जितिन प्रसाद के OSD को हटाया

ये भी देखें-हरियाणा के नूंह में अवैध खनन रोकने गए DSP को डंपर से कुचलकर मार डाला

Featured Video Of The Day
Iran Hijab Protest: 1979 की इस्लामिक क्रांति से कैसे महिलाओं के अधिकार खत्म या कम होते गए?
Topics mentioned in this article