इन दिनों ऑनलाइन फ्रॉड के मामले काफी बढ़ गए हैं, लेकिन आज हम आपको एक अलग तरह के फ्रॉड के बारे में बताने जा रहे हैं. ये फ्रॉड दिवाली के समय में ही ज्यादा होते हैं, क्योंकि इस समय लोग काफी सारा सामान खरीदते हैं. कई जगह से उन्हें ऑफर मिलता है. इसी दौरान वो फ्रॉड ऑफर का भी शिकार हो जाते हैं. ठगी करने वाले आजकल एप के जरिए लिंक भेजते हैं. जब आप उस लिंक को क्लिक करते हैं तो पहला तनिष्क का होता है और आपको लगता है कि शायद ये ओरिजिनल पेज है, लेकिन वो ओरिजिनल पेज नहीं होता, बल्कि तनिष्क के पेज का स्क्रीनशॉट लगाकर वो फ्रॉड करते हैं, क्योंकि आप उसके किसी भी ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो वो क्लिक नहीं होगा.
फिर आप जब लिंक की तरफ जाते हैं तो चार सवाल पूछे जाते हैं. उसका जवाब देने के बाद वो आपके सामने कई बॉक्स रखते हैं, जिसमें एक-दो क्लिक करने के बाद तीसरे या चौथे में आपके प्राइज जीतने की बात कही जाती है और फिर टर्म और कंडीशन के नाम पर आपको कई चीजें कराई जाती है. कहा जाता है कि अगर आप प्राइज मनी लेना चाहते हैं, लिंक को पांच ग्रुप या बीस लोगों को लिंग भेजें.
व्हाट्सप्प पर सिर्फ प्रमोशन मात्र समझकर आप उसे आगे लोगों को भेज देते हैं. फिर आपका रजिस्ट्रेशन कम्पलीट हो जाता है. उसके बाद वो कहते हैं कि हमारी कंपनी प्रमोशन के लिए आपको गिफ्ट देना चाहती है और आप उसके लिए एलिजिबल हैं, आपने फ्री में आईफोन जीता है. फिर वो आपका फोन नंबर और ईमेल मांगते हैं. डिटेल देने के बाद वो कस्टम ड्यूटी के नाम पर पैसा मांगते हैं. उनकी तरफ से कस्टम ऑफिसर का फोन भी आता है जो कहते हैं कि यूएस से आपका फोन एयरपोर्ट पर आ गया है. 20, 30 या 40 हजार रुपये देकर आप डेढ लाख का फोन ले सकते हैं और आप पैसे दे देते हैं. जबकि ऐसा कोई फोन होता ही नहीं है.
ऐसे फ्रॉड का काम कई लोग मिलकर करते हैं. सभी एक ही जगह बैठे होते हैं और प्लानिंग के तहत आपको फंसाते हैं. इसीलिए आपके पास भी ऐसा कोई लिंक आए तो उसे भूलकर भी ना खोलें. अपने दोस्तों या किसी ग्रुप में भी उसको फॉरवर्ड ना करें. दिवाली के समय तनिष्क या किसी बड़ी कंपनी के नाम पर ऐसे फ्रॉड खूब होते हैं. इसीलिए आप खुद सतर्क रहें.