मां का हाथ थाम झुर्रियों से भरे चेहरे को निहारते रहे योगी, देखिए तस्वीरें

फोटो में देखा जा सकता है कि सीएम योगी आदित्यनाथ अपनी मां सावित्री देवी से उनका हालचाल पूछ रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी भी ली. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सीएम योगी की मां के साथ फोटो वायरल हो रही है. इस पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को उत्तराखंड के ऋषिकेश एम्स में अपनी मां से मुलाकात की. इसकी फोटो सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'मां.'

फोटो में देखा जा सकता है कि सीएम योगी आदित्यनाथ अपनी मां सावित्री देवी से उनका हालचाल पूछ रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी भी ली. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सीएम योगी की मां के साथ फोटो वायरल हो रही है. इस पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

दरअसल, सीएम योगी की मां की कई दिनों से तबीयत खराब थी, जिसके बाद उन्हें ऋषिकेश एम्स लाया गया. इससे पहले सीएम योगी की मां को आंखों में इंफेक्शन की वजह से ऋषिकेश एम्स में एडमिट कराया गया था. वहीं, सीएम योगी एक महीने में दूसरी बार अपनी मां से मिलने एम्स पहुंचे.

मां का हालचाल जानने के बाद सीएम योगी रुद्रप्रयाग सड़क हादसे में हुए घायलों से भी मिलने पहुंचे. इसकी फोटो भी शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ''उत्तराखंड के एम्स, ऋषिकेश में रुद्रप्रयाग हादसे के घायलों से आज भेंट कर उनका कुशल-क्षेम जाना. कुशल चिकित्सकों की देखरेख में सभी घायलों का समुचित उपचार हो रहा है. प्रभु श्रीराम से सभी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है.''

बता दें कि शनिवार को रुद्रप्रयाग में यात्रियों से भरी टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरा था. इस भीषण हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि, 10 से ज्यादा घायल हुए थे.

ये भी पढ़ें:- 
ऋषिकेश एम्स पहुंचे CM योगी, अपनी मां व रुद्रप्रयाग हादसे के घायलों का जाना हाल

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack Update: हमले को लेकर किए सवालों पर Live Debate छोड़ भागा Pakistani नेता
Topics mentioned in this article