उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की ‘जनसंख्या असंतुलन‘ वाली टिप्पणी के एक दिन बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एनडीटीवी से बातचीत करते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ भारत और उत्तर प्रदेश के मुसलमानों को मूल निवासी नहीं समझते हैं. उन्होंने कहा कि यह सरासर गलत है. भारत में मूल निवासी केवल आदिवासी और द्रविड़ लोग हैं. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मुसलमान सबसे अधिक गर्भ निरोधकों का उपयोग कर रहे हैं.
जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग पर उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने इसी साल अप्रैल में एक सवाल के जवाब में कहा था कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए देश में किसी कानून की आवश्यकता नहीं है. कुल प्रजनन दर 2016 में 2.6 थी, जो अब 2.3 है. उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में अगर किसी के पास डेमोग्राफिक डिविडेंट है तो वो भारत के पास है. हमारे देश की 50 फीसदी से ज्यादा आबादी 25 साल से कम उम्र की है. 60 फीसदी आबादी 40 साल से कम उम्र की है.
उन्होंने कहा कि पूरे देश में यह खौफ पैदा किया जा रहा है कि मुसलमानों की आबादी बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि मुसलमानों की आबादी सबसे ज्यादा गिरी है, यह खुद सरकार का डाटा बताता है. उन्होंने कहा कि यदि ये मान भी लिया जाए कि मुसलमानों की आबादी बढ़ भी रही है तो हिंदुओं के बराबर आने में उसे दो सौ से ढाई सौ साल लगेंगे.
उन्होंने कहा कि बीजेपी वोट बैंक की पॉलिटिक्स कर रही है और मुसलमानों के जरिये पैदा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यदि आपको मुसलमानों की फिक्र है तो आप उनको तालीम दीजिए.
ये भी पढ़ेंः
* 'ताजमहल नहीं बनता तो 40 रुपए होता पेट्रोल, महंगाई के लिए मोदी नहीं, मुगल जिम्मेदार...' : असदुद्दीन ओवैसी का तंज
* निकाय चुनाव : MP में बोले ओवैसी- 'मोदी और शिवराज सुन लो.. तुमसे भी सत्ता छीन ली जाएगी'
* PM मोदी चुप क्यों हैं ?' : ओवैसी ने की नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग, केंद्र के रूख पर उठाए सवाल