साल 2023 में और मजबूत हुआ 'ब्रांड मोदी', 2024 में तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे नरेंद्र मोदी?

Third Time Prime Minister 2024: साल 2023 में ‘ब्रांड मोदी’ और मजबूत हुआ है, जिसका प्रभाव राज्यों के विधानसभा पर देखने को मिला. लोकसभा की सीटों के हिसाब से हिमाचल प्रदेश को छोड़कर भाजपा ने पूरे उत्तर भारत से कांग्रेस को उखाड़ फेंका और कुछ शेष क्षेत्रीय क्षत्रपों के प्रभाव को कम किया.

विज्ञापन
Read Time: 28 mins
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (प्रतीकात्मक तस्वीर )

Brand Modi 2024: भारतीय जनता पार्टी के लिए 2014 के बाद से आमतौर पर बुरे की तुलना में अधिक अच्छे वर्षों की संख्या अधिक रही हैं.  साल 2023 की आखिरी तिमाही भी पार्टी के लिए तीन राज्यों में जीत के साथ सुखद रही और वह अगला साल भी पार्टी के लिए सुखद होने की उम्मीद कर रही है, क्योंकि आगामी साल में आम चुनाव हैं और पीएम मोदी लगातार तीसरे कार्यकाल को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे.

2023 में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में 3 राज्यों में पार्टी की बड़ी जीत ने उसकी मजबूत स्थिति की पुष्टि की है और पार्टी नेताओं का मानना है कि आने वाले कई घटनाक्रम इसकी संभावनाओं को और मजबूत करेंगे.

गौरतलब है भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े संगठन और सहयोगी पहले ही 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह पैदा करने में सफल हो चुके हैं और माहौल बनाने के लिए चुनाव से पहले 1 या 2 राज्यों में समान नागरिक संहिता लागू की जा सकती है, सत्तारूढ़ दल के लिए मैदान अभी भी अनुकूल बना हुआ है.

तीन हिंदी भाषी राज्यों में विपरीत परिस्थितियों के बावजूद विधानसभा चुनावों में पार्टी की जीत के बाद, भाजपा के नीति निर्धारक अब इस योजना में व्यस्त हैं कि वह 2019 के लोकसभा चुनाव में 303 सीटों की अपनी संख्या में कैसे सुधार कर सकते हैं.

निर्वाचन आयोग ने पिछली बार 10 मार्च 2019 को आम चुनाव की घोषणा की थी, इस तरह घोषणा में अभी 10 सप्ताह का समय है. पार्टी के दो दिवसीय राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक के बाद एक भाजपा नेता ने कहा कि अब उनके लिए चुनौती 2019 के नतीजों से बेहतर प्रदर्शन करना है.

भाजपा के वरिष्ठ नेताओं द्वारा इन दिनों पिछली बार की 300 के मुकाबले 2024 में 350 के करीब सीट जीतने की संभावना पर बात करना असामान्य नहीं है. इस आशावाद को विपक्षी गठबंधन की तरफ से हवा दी गई है, जो बिना किसी एजेंडे, संयुक्त कार्यक्रम या दृष्टिकोण या नेतृत्व के साथ सामने आया है. विपक्षी पार्टियों ने जुलाई में अपने गठबंधन का नाम ‘इंडिया' (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस) रखा था.

साल 2023 में ‘ब्रांड मोदी' और मजबूत हुआ है, जिसका प्रभाव राज्यों के विधानसभा पर देखने को मिला. लोकसभा की सीटों के हिसाब से हिमाचल प्रदेश को छोड़कर भाजपा ने पूरे उत्तर भारत से कांग्रेस को उखाड़ फेंका और कुछ शेष क्षेत्रीय क्षत्रपों के प्रभाव को कम किया.

मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में अपनी जीत के साथ, भाजपा अब पंजाब, हिमाचल प्रदेश और राष्ट्रीय राजधानी को छोड़कर पूरे उत्तर-पश्चिम भारत पर शासन कर रही है, जो 2014 के लोकसभा चुनावों से उसका अभेद्य किला बना हुआ है. क्षेत्र के 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली में लोकसभा की 258 सीटें हैं और भाजपा ने 2019 के चुनावों में लगभग 80 प्रतिशत की जीत दर के साथ इनमें से 200 सीटें जीती थीं.

महाराष्ट्र लोकसभा में 48 सदस्यों को भेजता है और भाजपा के लिए चुनौतीपूर्ण बना हुआ है. हालांकि पार्टी नेताओं ने विश्वास व्यक्त किया है कि पार्टी उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में 2019 से बेहतर प्रदर्शन करेगी। उसके इस विश्वास के पीछे मुख्य रूप से मोदी की व्यापक स्वीकार्यता, पार्टी की लोकप्रियता और बेजोड़ संगठनात्मक ताकत है.

Advertisement
कांग्रेस को उम्मीद थी कि वह विधानसभा चुनावों में अच्छे प्रदर्शन के साथ इन राज्यों, विशेषकर हिंदी भाषी राज्यों में राजनीतिक समीकरण को फिर से अपने पक्ष में कर सकती है, लेकिन इसके बजाय वह तब स्तब्ध रह गई जब उम्मीदों के विपरीत छत्तीसगढ़ में भी सत्ता खो दी.

वर्ष के मध्य में यह प्रतीत हुआ कि कांग्रेस, जो अधिकांश चुनावी राज्यों में भाजपा की मुख्य प्रतिद्वंद्वी थी, ने अंततः अपने केंद्रीकृत अभियान और व्यापक विचार-विमर्श के साथ सत्तारूढ़ पार्टी की ताकत से निपटने का एक तरीका ढूंढ लिया है जिसमें क्षेत्रीय मुद्दे और नेता हमेशा महत्वपूर्ण लेकिन गौण भूमिका निभाते हैं.

कांग्रेस ने कर्नाटक में भाजपा को करारी हार दी. राज्य में इन दोनों प्रतिद्वंद्वियों के बीच सीधे मुकाबले में पार्टी की यह एक दुर्लभ जीत है, जबकि उसके अभियान में राज्य के दो दिग्गजों सिद्धरमैया और डी.के. शिवकुमार ने प्रमुख भूमिका निभाई.

यह भाजपा की संगठनात्मक दक्षता के साथ-साथ उसके नेतृत्व के आत्मविश्वास और पारंपरिक परिपाटी से इतर साहसिक कदम उठाने की इच्छा का प्रतिबिंब है जब पार्टी ने दो राज्यों मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में स्थिति बदलने में सफल रही जबकि पहले उसके लिए यह कठिन माना जा रहा था।

Advertisement

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ कथित सत्ता विरोधी लहर को मंद करने के लिए पार्टी ने विधानसभा चुनावों में केंद्रीय मंत्रियों को मैदान में उतारने और कठिन सीटों के लिए महीनों पहले उम्मीदवारों के नाम घोषित करने सहित कई कदम उठाए.

पार्टी ने छत्तीसगढ़ में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के एक वर्ग के प्रति भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के झुकाव के खिलाफ नाराजगी की लहर का फायदा उठाया और चुनावों में भ्रष्टाचार को एक बड़ा मुद्दा बनाया.

भाजपा को उम्मीदों के अनुरूप राजस्थान में जीत मिली. भारी जनादेश के बाद भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में चौहान, वसुंधरा राजे और रमन सिंह के दावों को किनारे कर दिया और नए चेहरों को मुख्यमंत्री के रूप में स्थापित किया. 

Advertisement
पार्टी आलाकमान ने भाजपा के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले शिवराज सिंह चौहान की उपेक्षा स्पष्ट थी, क्योंकि वह एक लोकप्रिय व्यक्ति बने हुए थे, लेकिन पार्टी ने नेताओं की एक नई पीढ़ी तैयार करने के लिए एक सुविचारित निर्णय लिया.

भाजपा नेताओं का मानना है कि विपक्ष, विशेषकर कांग्रेस द्वारा उठाया गया जाति आधारित गणना का मुद्दा भी कुंद हो गया है क्योंकि उसका मुख्य प्रतिद्वंद्वी हिंदी पट्टी में बुरी तरह हार गया है जहां इस मुद्दे का अधिकतम प्रभाव होना चाहिए था. पार्टी नेताओं ने बिहार का संदर्भ देते हुए दावा किया कि यह अब एक राज्य-विशिष्ट मुद्दा बनकर रह गया है, जहां ओबीसी क्षत्रप मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव एक प्रमुख ताकत बने हुए हैं.

ये भी पढ़ें-Year Ender 2023: दर्शकों के बीच बढ़ा अल्ट्रा मोचो हीरो का दबदबा, रणबीर-शाहिद दोनों पर दर्शकों ने बरसाया प्यार

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mirapur By-Election Clash: SHO ने क्यों तानी Pistol । Viral Video की Inside Story