"स्थिति जल्द सामान्य होगी अगर...": दिल्ली में बाढ़ के हालात पर बोले सीएम अरविंद केजरीवाल

Delhi Flood Update: मौसम विभाग ने आज राजधानी में और बारिश की भविष्यवाणी की है. कल भी दिल्ली के कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Delhi Flood: सीएम अरविंद केजरीवाल ने लोगों से सावधानी बरतने और एक दूसरे की मदद करने की अपील की है.
नई दिल्ली:

Delhi Flood Update: राजधानी दिल्ली में रिकॉर्ड बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. हरियाणा में हथिनी कुंड बैराज (Hathni Kund barrage) से पानी छोड़े जाने से यमुना नदी का जल स्‍तर बढ़ गया है. हालांकि, राष्ट्रीय राजधानी से होकर बहने वाली यमुना नदी (Yamuna River Water Level)  45 साल का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद आज सुबह 207.68 मीटर तक नीचे आ गई, जबकि दिल्ली के कई इलाके अभी भी पानी में पूरी तरह से डूब गए हैं. अब अगर यमुना का जलस्तर धीरे-धीरे घटता जाए तो स्थिति जल्द ही सामान्य हो सकती है.

आज दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने इसको लेकर एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने कहा,"यमुना में पानी का स्तर धीरे धीरे कम हो रहा है. अगर फिर से तेज बारिश नहीं हुई तो जल्द स्थिति नार्मल हो जाएगी. चन्द्रावल और वज़ीराबाद वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स से पानी निकालना चालू कर दिया. इसके बाद मशीनें सुखायेंगे. दोनों प्लांट्स कल तक ही चालू हो पायेंगे. कृपया सावधानी बरतें और एक दूसरे की मदद करें."

वहीं, मौसम विभाग ने आज राजधानी में और बारिश की भविष्यवाणी की है. विशेषज्ञों का कहना है कि दिल्ली में अधिक बारिश होने की स्थिति में बारिश का पानी ओवरफ्लो हो सकता है और बाहर निकलने में सामान्य से अधिक समय लग सकता है. जलभराव से स्थिति और खराब हो सकती है. कल भी दिल्ली के कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई थी.
 

Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal ने किस 'शख्श' के कहने पर किया Ambedkar सम्मान Scholarship का ऐलान
Topics mentioned in this article