महाराष्ट्र में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़ना चिंताजनक : राजेश टोपे

टोपे ने कहा कि मंगलवार को राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 11,492 थी. बुधवार को, यह संख्या 20,000 तक पहुंच सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
स्वास्थ्य विभाग के मताबिक महाराष्ट्र में 22 मरीजों की मौत भी हुई थी.
मुंबई:

महाराष्ट्र (Maharashtra) के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने राज्य में कोविड-19 (Coronavirus) के नये मामलों के साथ ही उपचाराधीन (Under treatment) मरीजों की संख्या बढ़ने को लेकर बुधवार को चिंता जताई और इसे एक “डरावनी स्थिति” करार दिया. संवाददाताओं से बातचीत में, टोपे ने लोगों और अधिकारियों से सावधानी बरतने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि पिछले आठ-दस दिन में राज्य में इलाज कराने वालें मरीजों की संख्या पांच हजार से छह हजार के बीच रही है. टोपे ने कहा कि मंगलवार को राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 11,492 थी. बुधवार को, यह संख्या 20,000 तक पहुंच सकती है.

Coronavirus India Live Updates: तमिलनाडु में ओमिक्रॉन के 11 नए मामले सामने आए, चेन्नई में फिर बना कंटेनमेंट जोन

मंत्री ने कहा, “राज्य में उपचाराधीन मामलों में वृद्धि डराने वाली है.” उन्होंने राज्य में मामलों की दर तेजी से दोगुनी होने और मुंबई में संक्रमण के मामले बढ़ने पर भी चिंता जताई है. मंगलवार को, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,172 नये मामले सामने आए थे जो पिछले दिन के 1,426 मामलों की तुलना में 50 प्रतिशत अधिक थे. स्वास्थ्य विभाग के मताबिक 22 मरीजों की मौत भी हुई थी.

Advertisement

मुंबई में कोरोना के 1377 नए मामले, सोमवार की तुलना में करीब 70 फीसदी की बढ़ोतरी

इन आंकड़ों के साथ ही राज्य में कोविड-19 के मामले बढ़कर 66,61,486 हो गए जबकि मृतक संख्या बढ़कर 1,41,476 पर पहुंच गई है.

Advertisement

महाराष्‍ट्र : अहमदनगर के स्‍कूल में 52 बच्‍चे हुए कोरोना संक्रमित

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में भयंकर पॉल्यूशन, AQI बेहद खतरनाक, GRAP-4 लागू, School हुए बंद