World Lion Day 2021 : "देश में शेरों की तेजी से बढ़ी तादाद", पीएम मोदी ने वर्ल्ड लॉयन डे पर दिया खास संदेश

Lion Day 2021 : पीएम मोदी का गृह राज्य गुजरात शेरों का सबसे बड़ा गढ़ है. गुजरात वन विभाग की हालिया रिपोर्ट बताती है कि राज्य में शेरों की संख्या 700 के पार कर चुकी है. इसमें 8 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
World Lion Day 2021: पीएम मोदी का गृह राज्य गुजरात भारत में शेरों का सबसे बड़ा गढ़
नई दिल्ली:

देश में एशियाई शेऱों की तादाद तेजी से बढ़ रही है. पीएम मोदी (PM Modi) ने इस ट्वीट के साथ वर्ल्ड लॉयन डे (World Lion Day 2021) की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा, भारत एशियाई शेरों का बड़ा घर है और ऐसा होने को लेकर वो गौरव महसूस करता है. मैं यह बताा चाहूंगा कि पिछले कुछ वर्षों में भारत में शेरों की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है. पीएम मोदी का गृह राज्य गुजरात शेरों का सबसे बड़ा गढ़ है. गुजरात वन विभाग की हालिया रिपोर्ट बताती है कि राज्य में शेरों की संख्या 700 के पार कर चुकी है. इसमें 8 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखी गई है.

पिछले साल जून महीने में शेऱों की गणना कराई गई थी. गुजरात में गिर नेशनल पार्क के अलावा गिरनार, दक्षिण पश्चिमी और पूर्वी तट, भावनगर में भी जंगलों की अच्छी खासी तादाद है.मोदी ने ‘‘विश्व शेर दिवस'' पर इस जीव के संरक्षण में जुटे लोगों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि देश को यह जानकर खुशी होगी कि पिछले कुछ साल में भारत में शेरों की आबादी में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हुई है.

Advertisement
Advertisement

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘शेर राजसी और साहसी होते हैं. भारत को एशियाई शेरों का घर होने पर गर्व है. विश्व शेर दिवस पर मैं उन सभी को बधाई देता हूं, जो इसके संरक्षण को लेकर गंभीर हैं. आपको यह जानकर खुशी होगी कि पिछले कुछ सालों में भारत में शेरों की आबादी में वृद्धि देखी गई है.

Advertisement

वर्ल्ड लॉयन डे हर साल 10 अगस्त को मनाया जाता है. इसका मकसद शेरों के शिकार को रोकने और उसके संरक्षण के प्रति प्रचार प्रसार है. एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा कि जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब उन्हें गिर के शेरों के लिए सुरक्षित ठिकाना सुनिश्चित करने के काम का मौका मिला था. शेरों का सुरक्षित ठिकाना सुनिश्चित करने और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस अभियान में स्थानीय लोगों को शामिल करने और विश्व के सर्वश्रेष्ठ तकनीक को अपनाने सहित कई कदम उठाए गए थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sports Top 10 News: Axar Patel बने Delhi Capitals के कप्तान | IPL | NDTV India
Topics mentioned in this article