World Cup final: मैच के दौरान सुरक्षा में सेंध, फैन ने मैदान में घुसकर विराट कोहली को गले लगाया

क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मैच के दौरान एक फैन मैदान में घुस गया, उसकी टी शर्ट पर 'फ्री फिलिस्तीन' लिखा था.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सुरक्षाकर्मियों ने कोहली के फैन को मैदान से तुरंत हटाया
उस दर्शक ने विराट कोहली को गले लगा लिया
सुरक्षा का उल्लंघन करने वाले फैन को हिरासत में लिया गया
नई दिल्ली:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी क्रिकेट विश्व कप फाइनल के दौरान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सुरक्षा का गंभीर उल्लंघन हुआ. भारत की पारी के 14वें ओवर के दौरान एक कोहली का फैन और फिलिस्तीन का समर्थक मैदान में घुस गया और विराट कोहली (Virat Kohli) को गले लगा लिया. हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने उसे तुरंत हटा दिया.

मैच के दौरान यह फैन मैदान में घुस पड़ा. उसकी टी शर्ट पर 'फ्री फिलिस्तीन' लिखा था. स्टेडियम में तैनात सुरक्षा कर्मियों द्वारा उसे हिरासत में लेने से पहले उसने कोहली को गले लगाया. उस फैन को तुरंत मैदान से हटा दिया गया और बिना किसी देरी के मैच दोबारा शुरू हुआ. 

खचाखच भरे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शोर के बीच ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने रविवार को विश्व कप फाइनल में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

वर्ल्ड कप में भारतीय टीम सभी 10 मैच जीतने के बाद फाइनल में पहुंची है. दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट की शुरुआत में दो मैचों में हार झेलने के बाद वापसी की और फिर लगातार आठ मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया.

भारत अपना तीसरा विश्व कप खिताब जीतने की कोशिश कर रहा है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के सामने छठी बार यह ट्रॉफी हासिल करने का लक्ष्य है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines Of The Day: Asaduddin Owaisi ने पाकिस्तान की तुलना आतंकी संगठन ISIS से की
Topics mentioned in this article