विश्व बैंक ने अमरावती में निर्माण कार्य के लिए 80 करोड़ डॉलर के ऋण को मंजूरी दी

विश्व बैंक के अनुसार, भारत सरकार ने अमरावती को एक आर्थिक केंद्र और आंध्र प्रदेश की राजधानी के रूप में विकसित करने के लिए 80 करोड़ डॉलर के ऋण का अनुरोध किया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अमरावती:

विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक मंडल ने आंध्र प्रदेश की नई राजधानी अमरावती के निर्माण के लिए 80 करोड़ डॉलर के अमरावती एकीकृत शहरी विकास कार्यक्रम को मंजूरी दे दी है. विश्व बैंक ने शुक्रवार को जारी बयान में यह जानकारी दी.
ब्रेटन वुड्स संस्थान के कार्यकारी निदेशक मंडल की बृहस्पतिवार को अमेरिका के वाशिंगटन में हुई बैठक में ऋण को मंजूरी दी गई.

बयान के अनुसार, “विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक मंडल ने कल 80 करोड़ डॉलर के अमरावती एकीकृत शहरी विकास कार्यक्रम को मंजूरी दे दी. इसका उद्देश्य शहर को आंध्र प्रदेश में एक सुव्यवस्थित, जलवायु-अनुकूल विकास केंद्र के रूप में स्थापित करना है, जो रोजगार पैदा करेगा और इसके वर्तमान और भविष्य के निवासियों, विशेष रूप से सबसे कमजोर लोगों के जीवन में सुधार करेगा.”

विश्व बैंक के अनुसार, भारत सरकार ने अमरावती को एक आर्थिक केंद्र और आंध्र प्रदेश की राजधानी के रूप में विकसित करने के लिए 80 करोड़ डॉलर के ऋण का अनुरोध किया था.

विश्व बैंक ने कहा कि ऋण की अंतिम परिपक्वता अवधि 29 वर्ष है, जिसमें छह वर्ष की छूट अवधि भी शामिल है. साथ ही, सरकार ने जापानी येन में वित्तपोषण लेने का निर्णय लिया है.

भारत में विश्व बैंक के निदेशक ऑगस्टे तानो कोउमे ने कहा कि बहुपक्षीय संस्था शहरी संस्थाओं और बुनियादी ढांचे के डिजायन में सहायता के लिए वैश्विक विशेषज्ञता लाएगी, जिससे महिलाओं, युवाओं और कमजोर समूहों सहित निवासियों के लिए आर्थिक अवसर पैदा हो सकेंगे.

Featured Video Of The Day
Share Market Crashes: शेयर बाजार पर Trump Effect! Nifty और Sensex में 1% से ज्यादा की गिरवाट