"कार्यकर्ता सिर्फ BJP नहीं, बल्कि देश के संकल्पों को सिद्ध करने के सिपाही..": PM मोदी ने दिया जीत का मंत्र

पीएम ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता उनमें से नहीं हैं जो एसी वाले कमरों में बैठकर पार्टियां चलाते हैं और फतवे निकालते रहते हैं. हम तो गांव-गांव जाकर हर मौसम, हर परिस्थिति में जनता के बीच जाकर खुद को खपाने वाले लोग हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
भोपाल (एमपी):

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. यहां वो कई कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं. पांच वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद उन्होंने बीजेपी (BJP) कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.  इस दौरान उनके साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहें. पीएम ने 'मेरा बूथ, सबसे मजबूत' कार्यक्रम के तहत उन्हें जीत का मंत्र दिया. इस दौरान पीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश की धरती की भाजपा को सबसे बड़ा राजनीतिक दल बनाने में बहुत बड़ी भूमिका है.

पीएम ने कहा कि आज मुझे देश के 6 राज्यों को जोड़ने वाली 5 वंदे भारत ट्रेनों को एक साथ हरी झंड़ी दिखाने का अवसर मिला है. मैं मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार, कर्नाटक, गोवा और महाराष्ट्र की जनता को इस आधुनिक वंदे भारत ट्रेन की कनेक्टिविटी के लिए बधाई देता हूं.

देश हित सर्वोपरि है, दल से बड़ा देश- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा की सबसे बड़ी ताकत आप सभी कार्यकर्ता हैं. आप सिर्फ बीजेपी ही नहीं, आप सब सिर्फ दल ही नहीं, देश के संकल्पों के सिद्धी के भी मजबूत सिपाही हैं. भाजपा के हर कार्यकर्ता के लिए देश हित सर्वोपरि है, दल से बड़ा देश है.

उन्होंने कहा कि आज मैं एक साथ बूथ पर काम करने वाले 10 लाख कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहा हूं. शायद किसी भी राजनीतिक दल के इतिहास में ग्रास रूट लेवल पर व्यवस्थित तरीके से इतना बड़ा कार्यक्रम कभी नहीं हुआ होगा, जितना बड़ा आज यहां हो रहा है. भाजपा के कार्यकर्ता उनमें से नहीं हैं जो एसी वाले कमरों में बैठकर पार्टियां चलाते हैं और फतवे निकालते रहते हैं. हम तो गांव-गांव जाकर हर मौसम, हर परिस्थिति में जनता के बीच जाकर खुद को खपाने वाले लोग हैं.

भारत की गरीबी 22 प्रतिशत से घटकर 10 प्रतिशत से भी कम हो गई- नड्डा
इससे पहले बीजपी अध्यक्ष जेपी नेड्डा ने कहा कि 9 साल पहले भारत की अर्थव्यवस्था 10वें नंबर पर थी. आज आपके नेतृत्व में भारत ब्रिटेन को ओवरटेक कर 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बन गई है. हम सबको जानकर खुशी होगी कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष अपने वक्तव्य में कहता है कि भारत की गरीबी 22 प्रतिशत से घटकर 10 प्रतिशत से भी कम हो गई है.

उन्होंने कहा कि अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका और मिस्र हो कर आए हैं. अमेरिका में जिस तरीके से आपने चर्चा की और जो समझौते हुए वो भारत और अमेरिका के रिश्तों को आज एक नई ऊंचाई पर ले जा रहे हैं. आपने अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित किया. आप पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्हें अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को दो बार संबोधित करने का अवसर मिला.

Advertisement

वहीं 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' बूथ स्तरीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मोदी जी ने भारत के योग, ज्ञान, विज्ञान, पर्यावरण, अध्यात्म, वसुधैव कुटुम्बकम, विश्व कल्याण के संदेश को दिया है. भाजपा का काम भारत का काम हो गया है.
 

Featured Video Of The Day
Sambhal Jama Masjid: हिदू पक्ष के दावे के बाद कोर्ट ने कराया सर्वे, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
Topics mentioned in this article