रेस्तरां में डिनर करने पहुंंचीं महिलाएं और ग्रेवी में मिला मरा हुआ चूहा!

नवी मुंबई में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कुछ महिलाएं खाना खाने के लिए 'पर्पल बटरफ्लाई होटल' गई थी. इस दौरान उन्हें खाने के अंदर एक चूहे का बच्चा मिला. महिलाओं ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस में केस दर्ज करवाया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
डिनर करते हुए खाने में मिला मरा हुआ चूहा
मुंबई:

कल्पना कीजिए आप अपने दोस्तों या परिवारवालों के साथ किसी रेस्तरां में खाना खाने के लिए गए हो और खाने खाते हुए उसमें मरा हुआ चूहा निकल आए. ये बात सोचते ही आपका मन सहम रहा होगा. यहां तक आप कई दिनों तक खाना खाना भी पसंद नहीं करेंगे. नवी मुंबई से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. सोचिए उन लोगों पर क्या बीत रही होगी जिनके खाने में मरा हुआ चूहा निकला. टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कुछ महिलाएं खाना खाने के लिए 'पर्पल बटरफ्लाई होटल' गई थी. इस दौरान उन्होंने कई प्रकार की डिशेस ऑर्डर की थी.

ग्रेवी में निकला चूहा

जब इन महिलाओं ने मंचूरियन खाना शुरू किया, तो उसके अदंर से चूहे का मरा हुआ बच्चा निकला. चूहा देखते ही सभी महिलाएं डर गई. इन महिलाओं ने तुरंत  होटल के मैनेजर से इसकी शिकायत की. मैनेजर ने तुरंत इन महिलाओं से माफी मांगी. हालांकि इन महिलाओं ने इस मामले को गंभीरता से लिया और पुलिस में केस दर्ज किया.  

केस दर्ज होने के बाद रेस्टोरेंट के मालिक, मैनेजर और स्टाफ के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि नौ महिलाओं का ग्रुप महिला दिवस मनाने के लिए ऐरोली के सेक्टर 4, पर्पल बटरफ्लाई होटल में डिनर करने गया था. खाना परोसते समय एक महिला ने ग्रेवी में चूहा देखा. जिसके बाद हड़कंप मच गया.  

Advertisement

महिलाओं ने मरे हुए चूहे की तस्वीरें और वीडियो बनाई और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. रेस्टोरेंट के मालिक और स्टाफ के खिलाफ बीएनएस और खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- मार्च में मुंबईकरों के छूट रहे पसीना, बढ़ते तापमान और हीटवेव ने किया परेशान

Featured Video Of The Day
Bihar Elections BREAKING: चुनाव से पहले INDI ALLIANCE में शामिल हुए Pashupati Paras | Bihar Politics