भारत की महिलाएं हैं NDTV की 'इंडियन ऑफ द ईयर', यहां देखें विजेताओं की पूरी सूची

'एनडीटीवी इंडियन ऑफ द ईयर' अवार्ड्स में राजनीति से मनोरंजन और उद्योग से खेल जगत की देश की बड़ी हस्तियां शामिल हुईं, जिन्‍होंने हमारे समाज को प्रेरित किया है.

Advertisement
Read Time: 3 mins

N

नई दिल्‍ली:

NDTV ने आज साल के अपने सबसे बड़े कार्यक्रम - 'NDTV इंडियन ऑफ द ईयर' (NDTV Indian of The Year) अवॉर्ड्स में उल्‍लेखनीय कार्य करने वाले भारतीयों को सम्मानित किया. इस कार्यक्रम में राजनीति से मनोरंजन और उद्योग से खेल जगत की देश की बड़ी हस्तियां शामिल हुईं, जिन्‍होंने हमारे समाज को प्रेरित किया है. कार्यक्रम के दौरान भारत की महिलाओं (Women of India) को एनडीटीवी के 'इंडियन ऑफ द ईयर' अवॉर्ड से नवाजा गया. यह सम्मान उस वर्ष का प्रतीक था, जिसके केंद्र में 'नारी शक्ति' थी. एक ऐसा वर्ष जब संसद में महिला आरक्षण विधेयक पारित हुआ. 

कार्यक्रम के दौरान सिल्‍क्‍यारा सुरंग बचाव अभियान के नायकों को 'इंडियाज हीरोज' पुरस्कार से सम्मानित किया गया. वहीं सुपरहिट फिल्म '12th फेल' में शानदार अभिनय करने वाले विक्रांत मैसी ने 'एक्टर ऑफ द ईयर' का पुरस्कार अपने नाम किया.

'स्पोर्ट्स परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर' का पुरस्कार पैरा-एथलीट और मोटिवेशन स्‍पीकर सुवर्णा राज के साथ ही भारत की महिला क्रिकेट टीम को दिया गया. 

साथ ही अभिनेता सनी देओल को 'एंटरटेनर ऑफ द ईयर' पुरस्‍कार से नवाजा गया. सनी देओल ने 2001 में आई फिल्‍म गदर की रीमेक 'गदर 2' के साथ जबरदस्‍त वापसी की है. कार्यक्रम के दौरान सनी देओल सिल्‍क्‍यारा टनल रेस्‍क्‍यू के हीरोज को गले लगा लिया. 

इन अवॉर्ड्स के जरिए उन लोगों को सम्‍मानित किया गया, जिन्‍होंने लीक से हटकर चलने का साहस किया और 'एक सच्चे भारतीय होने' के अर्थ को परिभाषित किया. 

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, ​​हरदीप पुरी, अश्विनी वैष्णव, टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, अभिनेता सनी देओल, जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल भी मौजूद रहे. 

विजेताओं की पूरी सूची :

हेल्‍थ लीडर ऑफ द ईयर : 

डॉ. यजदी इटालिया, पद्मश्री पुरस्कार विजेता

- पूर्व मानद निदेशक, गो-एनजीओ सिकल सेल एनीमिया नियंत्रण कार्यक्रम, गुजरात सरकार

बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर : 

एन चंद्रशेखरन, चेयरपर्सन, टाटा संस

- टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के सीईओ कृतिवासन ने उनकी ओर से पुरस्कार ग्रहण किया 

एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर : 

दीपिंदर गोयल

- सीईओ और संस्थापक, जोमैटो 

इनोवेटर ऑफ द ईयर :

पीयूष बंसल

- संस्थापक, लेंसकार्ट

इंडियन फर्स्‍ट अवॉर्ड : 

अमिताभ कांत

- भारत के G20 शेरपा

बेस्‍ट परफोर्मिंग स्‍मॉल स्‍टेट अवॉर्ड : 

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने किया ग्रहण

एंटरनेटर ऑफ द ईयर : 

सनी देओल

स्‍पोर्ट्स परफोर्मेंस ऑफ द ईयर : 

- भारतीय महिला क्रिकेट टीम

(प्रतिनिधित्व: शैफाली वर्मा, श्रियंका पाटिल, स्नेह राणा, राधा यादव)

सुवर्णा राज

- पैरा-एथलीट और मोटिवेशन स्‍पीकर

इंडियाज हीरोज : 

सिल्क्यारा सेवियर्स

एक्‍टर ऑफ द ईयर : 

विक्रांत मैसी

डायरेक्‍टर ऑफ द ईयर 

ऐटली

Advertisement

क्‍लाइमेट इंफ्लूएंसर ऑफ द ईयर : 

प्राजक्ता कोली

- यूएनडीपी यूथ क्लाइमेट चैंपियन

साइंस ऑइकन ऑफ द ईयर : 

एम श्रीकांत, मिशन डायरेक्‍टर, चंद्रयान-3 और मिशन डायरेक्‍टर, आदित्य एल1

डॉ. पी वीरमुथुवेल, प्रोजेक्‍ट डायरेक्‍टर, चंद्रयान-3

के कल्पना, एसोसिएट प्रोजेक्ट डायरेक्टर, चंद्रयान-3

निगार शाजी, प्रोजेक्‍ट डायरेक्‍टर, आदित्य एल1

सोशल इंपेक्‍ट इंफ्लूएंसर ऑफ द ईयर : 

कुशा कपिला

- अभिनेत्री, इंफ्लूएंसर

द लाइफ इन इंडिया अवार्ड:

गाडगे मीनाक्षी

- सरपंच, मुखरा गांव, तेलंगाना

इंडियन ऑफ द ईयर:

भारत की महिलाएं

ये भी पढ़ें :

* Video : NDTV 'इंडियन ऑफ द ईयर' कार्यक्रम में सनी देओल ने उत्तराखंड सुरंग बचाव नायकों को लगाया गले
* "बुलेट ट्रेन का काम अच्छी गति से चल रहा है..." : NDTV से इंडियन ऑफ़ द ईयर अवार्ड्स में बोले रेलमंत्री
* "ऊर्जा किसी भी अर्थव्यवस्था की लाइफलाइन" : NDTV से इंडियन ऑफ़ द ईयर अवार्ड्स में बोले केंद्रीय पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री