महिलाओं के लिए लोकसभा और विधानसभा में 33 फीसदी आरक्षण के प्रावधान वाला महिला आरक्षण बिल (Women Reservation Bill) राज्यसभा से निर्विरोध पास हो गया है. बुधवार को इस बिल को दो तहाई बहुमत के साथ मंजूरी मिल गई. इस बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जब कि इसके खिलाफ एक भी वोट नहीं पड़ा. राज्यसभा में मौजूद सदस्यों ने वोटिंग के लिए मल्टीमीडिया डिवाइस का इस्तेमाल किया था.लोकसभा से यह पहले ही पास हो गया था. राज्यसभा से महिला आरक्षण बिल पास होने के बाद अब इसे राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा. राष्ट्रपति की मंजूरी मिलते ही यह विधेयक 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' हो जाएगा. बिल पास होने के बाद महिला सांसदों ने अनोखे अंदाज में खुशी जाहिर की.
ये भी पढ़ें-भारतीय लोकतंत्र के लिए ऐतिहासिक लम्हा, संसद से पास हुआ महिला आरक्षण बिल
महिला आरक्षण बिल राज्यसभा से पास होने के बाद संसद में मौजूद तमाम महिला सासंदों ने पीएम मोदी का संसद के गेट पर खड़े होकर आभार जताया और उनको विशेष सम्मान दिया.
महिला आरक्षण बिल को राज्यसभा से मंजूरी मिलने पर महिला सांसदों ने प्रधानमंत्री को बुके और शॉल देकर सम्मानित किया. इस दौरान वहां सांसद मीनाक्षी लेखी भी मौजूद थीं.
सांसद मीनाक्षी लेखी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शॉल पहनाई और उनके साथ मौजूद महिला सांसदों ने उनको सफेद और गुलाबी फूलों का बुके भेंट किया.
पीएम मोदी जैसे ही संसद के गेट पर पहुंचे वहां हाथों में मिठाई के डिब्बे और फूलों का बुके लिए कई महिला सांसद पहले से ही मौजूद थीं. पीएम ने भी हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन स्वीकार किया.
महिला आरक्षण बिला संसद के दोनों सदनों से पास होने पर पीएम मोदी और सभी महिला सांसदों ने खुशी जाहिर की. सभी ने विक्ट्री साइन दिखाकर इस बिल का स्वागत किया.
राज्यसभा में वोटिंग से पहले पीएम मोदी ने कहा था कि सिर्फ इस विधेयक से ही नारी शक्ति को खास सम्मान नहीं मिल रहा बल्कि बिल को लेकर सभी राजनीतिक दलों की पॉजिटिव सोच नारी शक्ति को नई ऊर्जा देगा.
ये भी पढे़ं-"ऐसा सर्वसम्मत वाला समर्थन..." : महिला आरक्षण बिल पर राज्यसभा की मुहर के बाद PM मोदी