हमारा क्या कसूर था मां... हैदराबाद में दो बच्चों का गला रेतने के बाद महिला ने की आत्महत्या, पढ़ें पूरा मामला

महिला की परिवार में लगातार बहस होती रहती थी. झगड़े के दौरान उसका पति कथित तौर पर कहता था, "यदि तुम मरना चाहती हो, तो मर जाओ." अपने सुसाइड नोट में तेजस्विनी ने कहा कि इन परिस्थितियों के कारण उसने अपने बच्चों को मार डाला और खुद भी जान दे दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हमारा क्या कसूर था मां... हैदराबाद में दो बच्चों का गला रेतने के बाद महिला ने की आत्महत्या, पढ़ें पूरा मामला
महिला ने बच्चों को मारने से पहले 6 पन्नों का सुसाइड नोट लिखा था.
तेलंगाना:

यदि तुम मरना चाहती हो, तो मर जाओ... झगड़े के दौरान पति की कही हुई ये बात पत्नी को इस कदर दिल पर चुभ गई कि उसने आत्महत्या कर ली और अपने दो बच्चों को भी मौत के घाट उतार दिया. जानकारी के अनुसार महिला ने आत्महत्या करने से पहले नारियल काटने वाले चाकू से अपने दोनों बेटों की बेदर्दी से हत्या कर दी और बाद में एक इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली. यह घटना हैदराबाद के जीदीमेटला पुलिस थाना क्षेत्र के गजुला रामाराम की है. तेजस्विनी ने अपने बेटों अर्शित रेड्डी और आशीष रेड्डी की नारियल काटने वाले चाकू से हत्या करने से पहले 6 पन्नों का सुसाइड नोट लिखा और फिर 5 मंजिला अपार्टमेंट की इमारत से कूदकर अपनी जान दे दी.

उनके छोटे बेटे आशीष रेड्डी की शाहपुर नगर स्थित रामराज अस्पताल पहुंचने से पहले ही मृत्यु हो गई थी. तेजस्विनी की आयु 32 साल की थी और वो कई सालों से आंखों की बीमारी से पीड़ित थीं, जिसका असर उनके दो बच्चों पर भी पड़ा. उन्हें देखने के लिए हर चार घंटे में आंखों में दवा डालने की आवश्यकता पड़ती थी, जिससे उन्हें काफी परेशानी होती थी.

परिवार की कलह बना आत्महत्या का कारण

परिवार में लगातार बहस होती रहती थी, तथा झगड़े के दौरान उसका पति कथित तौर पर कहता था, "यदि तुम मरना चाहती हो, तो मर जाओ." अपने सुसाइड नोट में तेजस्विनी ने कहा कि इन परिस्थितियों के कारण उसने अपने बच्चों को मार डाला और खुद भी जान दे दी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Address Nation: Pahalgam Terror Attack पर बोले पीएम मोदी 'धर्म पूछ कर उन्होंने मारा, हमने'