बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी पर महिला ने जूता फेंका, बोली- ये सिर्फ मेरा आक्रोश नहीं...

करोड़ों रुपये के कथित शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़े मामले में ईडी ने पार्थ चटर्जी को 23 जुलाई को गिरफ्तार किया था

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
प्रवर्तन निदेशालय ने पार्थ चटर्जी को 23 जुलाई को गिरफ्तार किया था
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के निलंबित नेता और कथित शिक्षक भर्ती घोटाले (School job scam)से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तार पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) पर मंगलवार को कोलकाता के आमताला इलाके में एक महिला ने जूता फेंका. यह घटना उस समय हुई, जब प्रवर्तन निर्देशालय (ईडी) के अधिकारी उन्हें अपनी सुरक्षा में अस्पताल से बाहर लेकर आ रहे थे. हालांकि, जूता चटर्जी को नहीं लगा. घटना को अंजाम देने वाली अधेड़ उम्र की महिला शुभ्रा घोरुई ने बताया कि वह ईडी के छापे में चटर्जी की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के दो फ्लैट से करीब 50 करोड़ रुपये की नकदी और गहने मिलने से नाराज थी. महिला ने कहा, ‘‘ मैं (पार्थ) चटर्जी को अपने जूतों से मारने आई थी. यह सोच नहीं सकती कि उसने एक के बाद एक अपार्टमेंट बनाए हैं और इतनी राशि जमा कर रखी है, जब लोग सड़कों पर बेरोजगार घूम रहे हैं. लोगों को धोखा देने के बाद वह वातानुकूलित कार में घूम रहे हैं. उन्हें रस्सी से बांधकर घसीटना चाहिए...मैं नंगे पांव घर जाऊंगी.''

शुभ्रा घोरुई ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह केवल मेरा आक्रोश नहीं, बल्कि पश्चिम बंगाल के लाखों लोगों का गुस्सा है.''इस घटना के बाद चटर्जी को ईडी के सुरक्षाकर्मी वाहन में बैठाकर अस्पताल परिसर से ले गए. महिला ने कहा, ‘‘मुझे खुशी होती, अगर जूता उन्हें लगता. मैं अपने जूते वापस लेकर नहीं जाऊंगी.''

गौरतलब है कि करोड़ों रुपये के कथित शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़े मामले में ईडी ने चटर्जी और मुखर्जी को 23 जुलाई को गिरफ्तार किया था.चटर्जी को मंगलवार को ईडी अधिकारी चिकित्सा जांच के लिए जोका स्थित ईएसआई अस्पताल ले गए. इस दौरान पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी.चटर्जी गिरफ्तारी के समय पश्चिम बंगाल के उद्योग मंत्री थे, जबकि कथित घोटाले के समय राज्य के शिक्षा मंत्री थे. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गिरफ्तारी के बाद चटर्जी को अपने मंत्रिमंडल से हटा दिया था.

Advertisement

* अगर अर्थव्यवस्था मजबूत है तो सरकार 'वन रैंक, वन पेंशन' क्यों नहीं देती? केंद्र पर ओवैसी का तंज
* अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया अलकायदा सरगना जवाहिरी, US राष्ट्रपति बोले- 'अब न्याय हुआ'
* 'पार्थ चटर्जी पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे', ED ने ममता बनर्जी के पूर्व मंत्री पर लगाया आरोप

Advertisement

राज्‍यसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच टकराव, हंगामे के बीच सरकार ने पारित करवाए दो बिल

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
PM Modi Guyana Visit: इतने मुस्लिम देश PM Modi के मुरीद
Topics mentioned in this article