कैमरे में कैद : देर से पहुंचने के कारण बोर्डिंग से इनकार किए जाने पर महिला को आया चक्‍कर

एक इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट में महिला के भतीजे/भानजे ने दावा किया कि उन्‍होंने पहले ही सूचना दे दी थी कि वे पांच मिनट लेट हो जाएंगे क्‍योंकि उनकी आंटी, हार्ट और डायबिटीज की मरीज हैं और भाग नहीं सकतीं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
वीडियो में महिला को दिल्‍ली एयरपोर्ट के बोर्डिंग गेट के नजदीक फर्श पर लेटे और तेजी से सांसें भरते हुए देखा जा सकता है
नई दिल्‍ली:

देर से पहुंचने के कारण एयर इंडिया के कर्मचारियों द्वारा कथित तौर पर बोर्डिंग से इनकार करने पर एक महिला यात्री को Panic attack का सामना करना पड़ा. साथी यात्री द्वारा मोबाइल पर बनाए गए वीडियो में महिला को दिल्‍ली एयरपोर्ट के बोर्डिंग गेट के नजदीक फर्श पर लेटे और तेजी से सांसें भरते हुए देखा जा सकता है. साथ में यात्रा कर रहे रिश्‍तेदारों ने आरोप लगाया है कि इस महिला को मेडिकल सुविधा भी उपलब्‍ध नहीं कराई गई. हालांकि एयर इंडिया ने इन आरोपों का खंडन किया है. एयरलाइन की ओर से एक आधिकारिक बयान में वीडियो को भ्रामक (misleading) बताया गया है. बयान में कहा गया है कि स्‍टाफ की ओर से तत्‍काल डॉक्‍टर और सीआईएसएफ के कर्मचारियों को बुलाया गया.

एक इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट में महिला के भतीजे/भानजे ने दावा किया कि उन्‍होंने पहले ही एयरलाइन को सूचना दे दी थी कि वे पांच मिनट लेट हो जाएंगे क्‍योंकि उनकी आंटी, हार्ट और डायबिटीज की मरीज हैं और वे भाग नहीं सकतीं. उसके अनुसार, ' सूचित किए जाने के बावजूद उन्‍होंने हमारे और हमारे जैसे अन्‍य यात्रियों के लिए गेट बंद दिए (प्‍लेन को इसके करीब आधे घंटे बाद उड़ान भरनी थी).' उसके अनुसार, इससे उसकी आंटी घबरा गईं और उन्‍हें चक्‍कर आ गया. हमने मेडिकल इमरजेंसी की मांग की लेकिन स्‍टाफ ने सिक्‍युरिटी को बुलाया और उन्‍हें, हमको एक्जिट गेट तक छोड़ने के लिए कहा.

Advertisement

वीडियो में स्‍टाफ के तीन सदस्‍यों को काउंटर के पीछे देखा जा सकता है जबकि महिला के रिश्‍तेदार चिकित्‍सा मदद और पानी के लिए आवाज लगाते नजर आ रहे हैं. महिला के एक रिश्‍तेदार को गुस्‍से में यह कहते हुए भी सुना जा सकता है, 'यदि ऐसा ही आपकी मां के साथ होगा तब तुम्‍हें पता चलेगा.' हालांकि एयर इंडिया ने दावा किया है कि जब डॉक्‍टर मौके पर पहुंचे तो महिला बेहतर महसूस करने लगी थी और उसने मेडिकल सुविधा या व्‍हीलचेयर की मदद लेने से इनकार कर दिया.

Advertisement

- ये भी पढ़ें -

* हिमाचल विधानसभा पर खालिस्तानी झंडा लगाने के केस में पहली गिरफ्तारी, एक शख्स फरार
* CM ममता बनर्जी को सम्मानित किए जाने के विरोध में लेखिका ने लौटाया पुरस्कार, कह दी बड़ी बात
* मध्य प्रदेश : खच्चर ढो रहे हैं पानी, जानें गहराता 'पेयजल संकट' कैसे बन रहा विवाह में रोड़ा

Advertisement

"कोई नया केस दर्ज करना ठीक नहीं होगा": राजद्रोह केस पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट

Advertisement
Featured Video Of The Day
BREAKING: Sheikh Hasina की वापसी को लेकर Bangladesh Government ने भारत सरकार को भेजी चिट्ठी