लापरवाही! युवती की दूसरे ग्रुप का खून चढ़ाए जाने से मौत, परिजनों ने अस्पताल पर लगाया आरोप

महिला के एक रिश्तेदार ने बताया कि उसका ब्लड ग्रुप ओ पॉजिटिव है, लेकिन उसे बी पॉजिटिव ग्रुप का खून चढ़ा दिया गया

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो
राउरकेला:

ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले ( Sundargarh district) के एक अस्पताल में कथित तौर पर गलत ग्रुप का खून चढ़ाने से एक 25 वर्षीय महिला की मौत हो गई. एक अधिकारी ने बताया कि कुटरा प्रखंड के बुडाकटा गांव की रहने वाली सरोजिनी काकू सिकेल सेल एनीमिया (sickle cell anemia) से पीड़ित थी. गुरुवार दोपहर राउरकेला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसी दौरान उसे ब्लड चढ़ाया गया. 

वहीं इस मामले में परिजनों का आरोप है कि महिला को गलत ग्रुप का खून चढ़ा दिया गया. इस वजह से उसकी मौत हो गई. महिला के एक रिश्तेदार ने बताया कि उसका ब्लड ग्रुप ओ पॉजिटिव है, लेकिन उसे बी पॉजिटिव ग्रुप का खून चढ़ा दिया गया. अस्पताल के अधीक्षक जगदीशचंद्र बेहरा ने लापरवाही की किसी भी संभावना से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि ब्लड ग्रुप के मिलान के बाद ही खून लिया जाता है. अगर यह गलत ब्लड ग्रुप का मामला होता तो 10-15 मिनट के भीतर मरीज की मौत हो जाती. 

MP : गर्भवती का इलाज करने के बजाय अस्पताल कर्मी मनाते रहे दीवाली, फोड़ते रहे पटाखे, महिला की तड़पकर मौत

वहीं कुतरा पुलिस थाने के इंसपेक्टर बीके बिहारी ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है.  जांच के लिए एक जांच कमेटी गठित की गई है. अगर कोई दोषी पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी. 

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh: CM Yogi ने किया हवाई सर्वेक्षण | Chhattisgarh में सुरक्षाबलों ने 8 नक्सलियों को किया ढेर
Topics mentioned in this article