हरियाणा में महिला ने ग्यारहवीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, पति पर केस दर्ज

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस (Police) की एक टीम मौके पर पहुंची और घायल महिला को अस्पताल (Hospital) ले गई जहां इलाज के दौरान उसकी मौत (Death) हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
हरियाण के रेवाड़ी में पत्नी के आत्महत्या करने पर पति के खिलाफ केस दर्ज.(फाइल फोटो)
रेवाडी:

हरियाणा (Haryana) के रेवाड़ी में सोमवार को एक आवासीय सोसाइटी की 11वीं मंजिल से कूदकर एक महिला ने कथित तौर पर आत्महत्या (suicide) कर ली. घटना धारूहेड़ा में अरावली हाइट्स सोसाइटी में रविवार शाम करीब साढ़े सात बजे हुई. महिला की पहचान मथुरा (Mathura) की रहने वाली विनीता (32) के रूप में हुई है.घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और घायल महिला को अस्पताल ले गई जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि महिला के पिता भगवान सिंह ने अपनी शिकायत में कहा है कि उनकी बेटी की पंकज से 2019 में शादी हुई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि विनीता को उनके पति द्वारा परेशान किया जा रहा था.पंकज, एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है, जो दिल्ली की एक निजी कंपनी में काम करता है.

उन्होंने कहा कि दंपति अपने 9 महीने के बच्चे के साथ धारूहेड़ा में रहते थे. उन्होंने कहा कि सेक्टर 6 पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत मामला दर्ज किया गया है. एसएचओ सब-इंस्पेक्टर रजनीश कुमार ने कहा, "हम तथ्यों की पुष्टि कर रहे हैं और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा."
 

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

Featured Video Of The Day
NDTV- Amar Ujala Conclave में CM Yogi ने दिया भाषण, समझाई शासन में लोकतंत्र की अहमियत | UP CM
Topics mentioned in this article