दिल्ली के द्वारका में अलमारी में मिला महिला का शव, लिव-इन पार्टनर पर लगा हत्या का आरोप

पुलिस के अनुसार, पुलिस नियंत्रण कक्ष में बुधवार रात 10:40 बजे फोन आया, जिसमें एक व्यक्ति ने शिकायत की कि शायद उसकी बेटी की हत्या कर दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

दक्षिण पश्चिम दिल्ली के द्वारका इलाके में एक घर की अलमारी से 26 वर्षीय महिला का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. मृतक महिला के पिता ने उसके सह-जीवन (लिव-इन) साथी पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है. यह मामला तब सामने आया जब मृतक महिला के पिता कई दिनों तक उससे संपर्क नहीं कर पाए. उसके बाद वह शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे.

पुलिस के अनुसार, पुलिस नियंत्रण कक्ष में बुधवार रात 10:40 बजे फोन आया, जिसमें एक व्यक्ति ने शिकायत की कि शायद उसकी बेटी की हत्या कर दी गई है. सूचना मिलने के बाद डाबड़ी थाने की एक टीम द्वारका के राजापुरी इलाके में उक्त घर पर पहुंची. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ''पुलिसकर्मियों को फ्लैट की एक अलमारी में महिला का शव मिला. अपराध जांच टीम और फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.''

पुलिस ने कहा कि मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि उसके सह-जीवन साथी विपल टेलर ने उनकी बेटी की हत्या की है. उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने महिला के साथ अपनी आखिरी कॉल का हवाला देते हुए पुलिस को बताया कि उनकी बेटी ने बताया था कि उसका साथी विपल टेलर उसके साथ मारपीट करता है और उसे यह भी डर था कि वह उसकी हत्या कर सकता है.

उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी पिछले डेढ़ महीने से टेलर के साथ किराए के फ्लैट में रह रही थी. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पोस्टमार्टम के लिए शव को डीडीयू अस्पताल के शवगृह में भेज दिया गया है. अधिकारी ने कहा, ''आरोपी विपल टेलर का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं. वह गुजरात के सूरत का रहने वाला है.''

उन्होंने कहा, ''शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच करने के लिए इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है.''

ये भी पढ़ें : असम में ड्रग की अब तक की सबसे बड़ी खेप पकड़ी, 210 करोड़ की हेरोइन जब्त; एक गिरफ्तार

Advertisement

ये भी पढ़ें : सदमे से हुई बच्चे की मौत.. : गोवा पुलिस ने सूचना सेठ के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट, 14 जून को कोर्ट में सुनवाई

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Kunal Kamra के खिलाफ विशेष अधिकार हनन के तहत कार्रवाई करने का प्रस्ताव पास | Kunal Kamra Case
Topics mentioned in this article