सैलून में हेयर वॉश के बाद महिला हुई "ब्यूटी पार्लर स्ट्रोक" का शिकार, जानें क्या है ये

"ब्यूटी पार्लर स्ट्रोक सिंड्रोम", का 1993 में अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन के जर्नल में डॉ माइकल वेनट्राब ने सबसे पहले जिक्र किया था, जब पांच महिलाओं को हेयर सैलून में शैंपू के बाद गंभीर न्यूरोलॉजिकल लक्षण विकसित हुए थे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
शैम्पू से बाल धोते समय गर्दन को वॉश-बेसिन पर रखा गया था, जिससे दवाब पड़ा

हैदराबाद की एक 50 वर्षीय महिला को सैलून जाना एक बुरे सपने जैसा साबित हुआ. बाल कटवाने से पहले महिला को बाल धोने के दौरान दौरा पड़ा गया. महिला के डॉक्टर के अनुसार, उसे स्ट्रोक तब हुआ था, जब बाल धोते समय गर्दन झुकाने के कारण मस्तिष्क की आपूर्ति करने वाली एक महत्वपूर्ण रक्त वाहिका पर दबाव डल गया. महिला के न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. सुधीर कुमार ने ये जानकारी ट्विटर पर शेयर की और लिखा, "एक ब्यूटी पार्लर में अपने बालों को शैम्पू से धोने के दौरान महिला को शुरू में चक्कर आए, उसका जी मिचलने लगा और उल्टी का अनुभव हुआ." 

"शुरुआत में, उसे एक गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट के पास ले जाया गया, जिसने उसका उपचार किया. लक्षणों में सुधार नहीं हुआ, और अगले दिन चलने के दौरान उसे हल्का असंतुलन हो गया. उसे एक राय के लिए मेरे पास भेजा गया. उसे हल्के दाएं-अनुमस्तिष्क लक्षण थे. एमआरआई मस्तिष्क ने दाएं पश्चवर्ती अवर अनुमस्तिष्क क्षेत्र में एक रोधगलन का खुलासा किया. एमआर एंजियोग्राम में बाएं कशेरुक हाइपोप्लासिया की बात सामने आई"

डॉक्टर ने आगे जानकारी दी कि शैम्पू से बाल धोते समय गर्दन को वॉश-बेसिन की ओर मोड़ने के कारण ऐसा हो सकता है. हालांकि इलाज के बाद महिला सही हो गई है.

ये भी पढ़ें- गुजरात पुल की मरम्मत करने वाले ठेकेदारों के पास नहीं थी 'योग्यता' : कोर्ट में बताया गया

"ब्यूटी पार्लर स्ट्रोक सिंड्रोम", का 1993 में अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन के जर्नल में डॉ माइकल वेनट्राब ने सबसे पहले जिक्र किया था, जब पांच महिलाओं को हेयर सैलून में शैंपू के बाद गंभीर न्यूरोलॉजिकल लक्षण विकसित हुए थे. शिकायतों में गंभीर चक्कर आना, संतुलन की हानि और चेहरे का सुन्न होना शामिल था. पांच में से चार को स्ट्रोक का सामना करना पड़ा था. द गार्जियन ने 2016 में प्रकाशित एक लेख में ये छापा था.

Featured Video Of The Day
Imran Khan Death Rumors: इमरान खान की हत्‍या की बात पर गरज पड़ी बहन | Pakistan | Breaking | Top News
Topics mentioned in this article