महिला ने क्लब के बाउंसर पर लगाया कपड़े फाड़ने का आरोप, दिल्ली पुलिस ने शुरू की जांच 

पीड़िता का कहना है कि बाउंसरों ने सिर्फ उनके कपड़े ही नहीं फाड़े बल्कि उनके साथ गाली गलौच भी की.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली के एक क्लब में प्रवेश को लेकर वहां मौजूद बाउंसर और महिला के बीच हाथापाई की घटना सामने आई है. पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि बाउंसरों ने उसके और उसकी दोस्त के कपड़े फाड़े हैं. पीड़िता का कहना है कि बाउंसरों ने सिर्फ उनके कपड़े फाड़े बल्कि उनके साथ गाली गलौच भी की. पूरा मामला दक्षिणी दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन पार्ट वन का है. पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पीड़ित महिलाओं का एम्स में मेडिकल जांच भी कराया है. 

पीड़ित महिला ने बताया कि वह शनिवार को अपनी दोस्त के साथ साउथ एक्सटेंशन पार्ट वन स्थित कोड नाम के एक बार में गई थीं. इसी दौरान बार के बाहर खड़े बाउंसरों से बार में प्रवेश को लेकर विवाद हो गया. महिला का आरोप है कि बाउंसरों ने उनके साथ मारपीट की और उनके कपड़े फाड़े. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है. साथ ही बार के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की जा रही है. पुलिस अधिकारियों से मिल रही जानकारी के अनुसार इस बार के खिलाफ 2019 में भी एक मामला दर्ज किया गया था. 

Featured Video Of The Day
Delhi Blast मीडिया ट्रायल पर बोला Maulana Rashidi, Sucherita ने लगा दी क्लास | Red Fort Blast Update
Topics mentioned in this article