भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ 'R0' फैक्टर एक साल के रिकॉर्ड स्तर पर, जानिए ये क्यों है अहम

भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 'R0' यानी आरनॉट फैक्टर एक साल के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है. आरनॉट बताता है कि कोरोना से संक्रमित एक व्यक्ति द्वारा दूसरे कितने व्यक्तियों को संक्रमित करने की संभावना है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पिछले तीन दिनों में देश में कोरोना के 1 लाख 31 हजार नए मामले सामने आ चुके हैं (फाइल)
नई दिल्ली:

भारत में पिछले तीन दिनों में देश में कोरोना के 1 लाख 31 हजार 750 नए मामले (Corona Virus New Cases) सामने आ चुके हैं. यह आर फैक्टर (R Factor) में उछाल की ओर भी इशारा करता है. 'R' फैक्टर जिसे 'R0' या जिसे आरनॉट भी कहते हैं, यह कोरोना संक्रमण (Corona Infection Rate) बढ़ने की संभावना का संकेत देती है. 'R' फैक्टर पिछले साल अप्रैल के मुकाबले सबसे ऊंचे स्तर 1.32 तक पहुंच गया है.

जनता कर्फ्यू का एक साल पूरा, फरवरी के मुकाबले कोरोना के मामलो में 5 गुना तक उछाल से फिर चिंता

भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 'R0' यानी आरनॉट फैक्टर एक साल के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है. आरनॉट बताता है कि कोरोना से संक्रमित एक व्यक्ति द्वारा दूसरे कितने व्यक्तियों को संक्रमित करने की संभावना है. दुनिया भर में 'R'फैक्टर का इस्तेमाल कोरोना के आगे मामलों का अनुमान लगाने, उसे नियंत्रित करने और टेस्टिंग औऱ ट्रैकिंग को और बेहतर बनाने में किया जाता है.

तब अप्रैल में देश में 27 हजार से भी कम मामले थे. जबकि अभी की बात करें तो 22 मार्च 2021 को 46 हजार से ज्यादा मामले एक दिन में मिले हैं.आरनॉट बताता है कि कोरोना से संक्रमित एक व्यक्ति द्वारा दूसरे कितने व्यक्तियों को संक्रमित करने की संभावना है.दुनिया भर में 'R' फैक्टर का इस्तेमाल कोरोना के आगे मामलों का अनुमान लगाने, उसे नियंत्रित करने और टेस्टिंग औऱ ट्रैकिंग को और बेहतर बनाने में किया जाता है.

'R' फैक्टर 2.0 तक पहुंच जाने का मतलब है कि एक संक्रमित व्यक्ति दो अन्य लोगों तक संक्रमण फैला सकता है. इसी तरह वे दो अन्य व्यक्ति 4 को वायरस दे सकते हैं. इस तरह ये चेन बढ़ती जाती है.किसी भी महामारी की स्थिति 'R' फैक्टर 1 से नीचे रहना चाहिए तभी संक्रमण की चेन को तोड़कर उसे नियंत्रित किया जा सकता है. भारत में नवंबर के बाद से 'R'फैक्टर लगातार कई हफ्तों तक 1.0 से नीचे रहा, तब कोरोना के मामले काफी तेजी से गिर रहे थे, लेकिन मामले बढ़ने के साथ आरनॉट भी ऊपर जाने लगा है.

आरनॉट सोमवार को 1.32 तक पहुंच गया, जो अप्रैल 2020 के बाद सर्वाधिक है. देश में सितंबर 2020 में कोरोना वायरस के रोज के मामले 97 हजार से ज्यादा हो गए हैं, जबकि फरवरी 2021 के हफ्ते में 10 हजार से भी  नीचे केस आ गए थे. सोमवार को देश में कोरोना के एक्टिव केस 150 फीसदी बढ़ते हुए 3 लाख 34 हजार से ज्यादा हो गए हैं. पिछले तीन दिनों में कोरोना के एक लाख 32 हजार केस मिले हैं.

Featured Video Of The Day
Kumbh 2025: Harsha Richhariya के समर्थन में किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर Dr. Laxmi Narayan Tripathi