"चीन और पाक साथ, अगर युद्ध होता है तो, वो..." - राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा, " आज एक ही मोर्चा है. आज चीन और पाकिस्‍तान एक साथ हैं. युद्ध होगा तो दोनों से होगा. वे न केवल सैन्य रूप से बल्कि आर्थिक रूप से भी एक साथ काम कर रहे हैं." 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि चीन और पाकिस्तान एक साथ तैयारी कर रहे हैं और अगर युद्ध होता है तो दोनों देशों के खिलाफ होगा. राहुल गांधी के यूट्यूब चैनल के एक वीडियो में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान आर्म्ड फोर्स से बातचीत करते हुए कांग्रेस सांसद ये कहते हुए दिख रहे हैं, " चीन और पाकिस्तान एक साथ आ गए हैं, अगर कोई युद्ध होगा तो दोनों के साथ होगा, जो देश के लिए एक बड़ा नुकसान होगा."

उन्होंने कहा, " भारत अभी बहुत कमजोर है. मेरे मन में आपके (सेना) के लिए सिर्फ सम्मान ही नहीं बल्कि आपके लिए प्यार और स्नेह भी है. आप इस राष्ट्र की रक्षा करें. आपके बिना यह राष्ट्र अस्तित्व में नहीं होता."

कांग्रेस नेता ने बताया, " पहले हमारे दो दुश्मन थे -चीन और पाकिस्तान और हमारी नीति दोनों को अगल-अगल रखने की थी. पहले ये कहा जाता था कि टू फ्रंट वॉर नहीं होनी चाहिए तब लोग कहते हैं कि ढाई फ्रंट वॉर यानी पाकिस्तान, चीन और आतंकवाद चल रहा है."

Advertisement

उन्होंने कहा, " आज एक ही मोर्चा है. आज चीन और पाकिस्‍तान एक साथ हैं. युद्ध होगा तो दोनों से होगा. वे न केवल सैन्य रूप से बल्कि आर्थिक रूप से भी एक साथ काम कर रहे हैं." 

Advertisement

केंद्र की नीतियों की आलोचना करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था साल 2014 के बाद से धीमी हो गई है. हमारे देश में अशांति, लड़ाई, भ्रम और घृणा है. हमारी मानसिकता अभी भी ढाई मोर्चों पर युद्ध की है. 

Advertisement

कांग्रेस नेता ने बताया, " हमारी मानसिकता ज्वॉइंट ऑपरेशन और साइबर युद्ध की नहीं है. भारत अभी बहुत कमजोर है. चीन और पाकिस्तान दोनों हमारे लिए 'सरप्राइज' तैयार कर रहे हैं, इसलिए मैं बार-बार कहता हूं कि सरकार चुप नहीं रह सकती. सीमा पर क्या हुआ सरकार को देश की जनता को बताना चाहिए. हमें क्या कार्रवाई करनी है, इसकी शुरुआत हमें आज से करनी होगी."

Advertisement

यह भी पढ़ें -
-- कोरोना संकट के लिए कितनी तैयार देश की स्वास्थ्य सुविधाएं? 27 को मॉक ड्रिल, आपात स्थिति पर फोकस
-- अभिनेत्री तुनिशा शर्मा की मौत पर भाजपा विधायक की "लव जिहाद" थ्योरी, एक अन्य अभिनेता से हुई पूछताछ

Featured Video Of The Day
Waqf Bill के समर्थन में अल्पसंख्यक मोर्चे के BJP नेताओं ने Shaheen Bagh में पदयात्रा निकाली
Topics mentioned in this article