असम में यात्रा के दौरान शामिल हुए राहुल के 'बॉडी डबल' की जल्द पहचान करेंगे: हिमंता विश्व शर्मा

हिमंता विश्व शर्मा ने कहा,''मैं कल डिब्रूगढ़ में रहूंगा और इससे अगले दिन भी मैं गुवाहाटी से बाहर रहूंगा. एक बार जब मैं गुवाहाटी वापस आऊंगा तो डुप्लीकेट का नाम और पता बताऊंगा.''

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हिमंता विश्व शर्मा ने कहा कि वह पूरा विवरण साझा करेंगे.
गुवाहाटी:

असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्व शर्मा ने शनिवार को कहा कि वह राज्य में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा कथित तौर पर इस्तेमाल किए गए ‘बॉडी डबल' का नाम और पता साझा करेंगे. शर्मा ने बृहस्पतिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद द्वारा 'बॉडी डबल' का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था.

हिमंता विश्व शर्मा ने कहा था कि एक मीडिया संगठन ने दावा किया है कि राहुल गांधी अपनी बस यात्रा के दौरान 'बॉडी डबल' का इस्तेमाल कर रहे थे, जिसका मतलब है कि जो व्यक्ति बस में बैठे थे और खिड़की से लोगों की ओर हाथ हिला रहे थे, वह 'शायद राहुल गांधी नहीं थे'.

मुख्यमंत्री ने सोनितपुर जिले में एक कार्यक्रम में राहुल पर लगे आरोप के बारे में पूछे जाने पर कहा, ''मैं सिर्फ बातें नहीं करता हूं. डुप्लीकेट (नकली राहुल) का नाम और यह कैसे किया गया, मैं पूरा विवरण साझा करूंगा. बस कुछ दिनों तक इंतजार करें.'

हिमंता विश्व शर्मा ने कहा,''मैं कल डिब्रूगढ़ में रहूंगा और इससे अगले दिन भी मैं गुवाहाटी से बाहर रहूंगा. एक बार जब मैं गुवाहाटी वापस आऊंगा तो डुप्लीकेट का नाम और पता बताऊंगा.''

राहुल के नेतृत्व में मणिपुर से महाराष्ट्र तक चल रही 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' 18 से 25 जनवरी के दौरान असम से गुजरी थीय

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension के बीच देश की रक्षा के लिए पत्नी ने अपने सैनिक पति को कुछ यूं किया विदा
Topics mentioned in this article