गैरजिम्मेदार... अहमदाबाद विमान हादसे पर खबरों को लेकर AAIB ने विदेशी मीडिया को लगाई फटकार

नागरिक उड्डयन मंत्रालय के विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने कहा कि इस कठिन समय में जनता में बेवजह डर या चिंता फैलाना उचित नहीं है. खासकर तब जब कुछ तथ्य बिना पुष्टि के सामने आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्मक फोटो

भारत के नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने अहमदाबाद प्लेन क्रैश से जुड़ी विदेशी मीडिया की खबरों को 'गैर जिम्मेदाराना' बताते हुए उन्हें फटकार लगाई है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय के विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने कहा कि इस कठिन समय में जनता में बेवजह डर या चिंता फैलाना उचित नहीं है. खासकर तब जब कुछ तथ्य बिना पुष्टि के सामने आ रहे हैं. अमदाबाद विमान हादसे की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट जारी होने के बाद ब्यूरो ने यह बयान जारी किया है. AAIB, एयरक्राफ्ट (एक्सीडेंट और इनसीडेंट की जांच) नियम, 2017 के तहत काम करता है और ICAO के एनेक्स 13 के तहत भारत सरकार की जिम्मेदारियां निभाता है. 

जानिए ब्यूरो की तरफ से क्या क्या बयाया गया है... 

  • 2012 में गठन के बाद से AAIB ने 92 हादसों और 111 गंभीर घटनाओं की सफल जांच की है.
  • एयर इंडिया की B787-8 विमान VT-ANB की दुर्घटना हाल के वर्षों की सबसे गंभीर विमान दुर्घटनाओं में से एक है.
  • इसकी जांच बहुत ही पेशेवर और अंतरराष्ट्रीय नियमों के तहत की जा रही है.
  • इस कठिन समय में जनता में बेवजह डर या चिंता फैलाना उचित नहीं है, खासकर तब जब कुछ तथ्य बिना पुष्टि के सामने आ रहे हैं
  • मृतकों के परिवारों की संवेदनाओं का सम्मान करें. कुछ अंतरराष्ट्रीय मीडिया गलत या अधूरी जानकारी पर आधारित खबरें दिखा रही हैं, जो गैर-जिम्मेदाराना है
  • अभी जांच जारी है और जो शुरुआती रिपोर्ट जारी की गई है, वह केवल यह बताने के लिए है कि क्या हुआ. असली कारण और सिफारिशें अंतिम रिपोर्ट में सामने आएंगी.
  • AAIB सभी से अपील करता है कि अंतिम रिपोर्ट आने तक धैर्य रखें और अफवाहें या अधूरी जानकारी न फैलाएं.
  • तकनीकी या सार्वजनिक हित से जुड़ी जानकारियां समय-समय पर साझा की जाएंगी.
  • एयर इंडिया विमान दुर्घटना पर अंतिम जांच रिपोर्ट इसके मूल कारणों और सिफारिशों के साथ आएगी; समय-पूर्व बयानबाजी से बचें : एएआईबी

बता दें कि इससे पहले पायलटों के समूह एएलपीए-इंडिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि दुर्घटनाग्रस्त एआई 171 विमान के चालक दल ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास किया, वे सम्मान के हकदार हैं और उनकी बेबुनियाद आलोचना नहीं की जानी चाहिए. एयर लाइन पायलट्स एसोसिएशन - इंडिया (एएलपीए इंडिया) 12 जून को हुई दुर्घटना की पारदर्शी जांच की मांग कर रहा है. दुर्घटना में 260 लोगों की मौत हुई थी. अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का बोइंग 787-8 विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद एक इमारत से टकरा गया था. विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) ने 12 जुलाई को प्रारंभिक रिपोर्ट जारी की थी. एएलपीए इंडिया ने एक बयान में कहा था कि पायलट प्रशिक्षित पेशेवर होते हैं जो समर्पण व गरिमा के साथ सैकड़ों लोगों की जिंदगी का ख्याल रखते हैं. एआई 171 के चालक दल ने अपनी आखिरी सांस तक विमान में सवार यात्रियों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास किया। वे सम्मान के हकदार हैं और उनकी बेबुनियाद आचोलना नहीं की जानी चाहिए.

Featured Video Of The Day
Delhi में आजकल CM का Phone क्यों चर्चा में है, ये बड़ी बात आई सामने | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article