मोदी बताएं रूस में चीन के साथ क्यों सैन्य अभ्यास कर रही भारतीय सेना : असदुद्दीन ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी ने चीन के साथ भारतीय सैना के सैन्य अभ्यास करने के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अखिल भारतीय मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी.
हैदराबाद:

अखिल भारतीय मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने चीन के साथ भारतीय सैना के सैन्य अभ्यास करने के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है और कहा कि वह बताएं कि रूस के सुदूर पूर्व में शुरू किए गए अंतरराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास में भारत, चीन के साथ सैन्य अभ्यास क्यों कर रहा है.

ओवैसी ने ट्वीट करके कहा, '50,000 भारतीय सैनिक लद्दाख में चीन की सेना का सामना कर रहें है, जिन्होंने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है. ऐसे समय में भारतीय सेना रूस में बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास में चीन के साथ अभ्यास कर रही है.'

"कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा करने में केंद्र विफल"; सरकार पर निशाना साधते हुए बोले असदुद्दीन ओवैसी

उन्होंने कहा, 'अगर विदेश मंत्री डॉ. एस .जयशंकर का तर्क है कि चीन के साथ संबंध सामान्य नहीं हो सकते हैं, तो वह हमारे सैनिकों से और क्या चाह रहे है?'

उधर रक्षा मंत्रालय ने बताया कि वोस्तोक 2020 रणनीतिक अभ्यास का उद्घाटन समारोह बुधवार को रूस के प्रिमोर्स्की क्षेत्र में एक सैन्य रेंज में हुआ.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Himachal में Monsoon की तबाही, कांगड़ा-ऊना में IMD का रेड अलर्ट | Kachehri With Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article