"नई ऊर्जा, नई उमंग, नए संकल्प के साथ आगे बढ़ेंगे...", PM नरेंद्र मोदी ने चुनाव परिणाम पर दी प्रतिक्रिया

पीएम मोदी ने कहा, मैं जनता जनार्दन को इस स्नेह के लिए नमन करता हूं और उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि हम लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए पिछले दस सालों में किए गए अच्छे कामों को जारी रखेंगे.

Advertisement
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

Lok Sabha Election 2024 Results: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लोकसभा चुनाव की मतगणना के साथ आ रहे रुझानों पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि  देश के नागरिकों ने लगातार तीसरी बार एनडीए (NDA) पर अपना भरोसा जताया है. यह भारत के इतिहास में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. उन्होंने कहा है कि नई ऊर्जा, नई उमंग, नए संकल्प के साथ आगे बढ़ेंगे.

पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा है कि, ''लोगों ने लगातार तीसरी बार एनडीए पर अपना विश्वास जताया है! यह भारत के इतिहास में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. मैं जनता जनार्दन को इस स्नेह के लिए नमन करता हूं और उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि हम लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए पिछले दस सालों में किए गए अच्छे कामों को जारी रखेंगे.''

उन्होंने कहा है कि, ''मैं अपने सभी कार्यकर्ताओं को उनकी कड़ी मेहनत के लिए भी सैल्यूट करता हूं. उनके असाधारण प्रयासों को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता.''

पीएम मोदी ने ओडिशा के विधानसभा चुनाव पर भी प्रतिक्रिया जताई है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट में कहा है कि,  ''ओडिशा का धन्यवाद! यह सुशासन और ओडिशा की अनूठी संस्कृति का जश्न मनाने की एक शानदार जीत है.'' 

Advertisement

उन्होंने कहा है कि, ''बीजेपी लोगों के सपनों को पूरा करने और ओडिशा को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. मुझे अपने सभी मेहनती पार्टी कार्यकर्ताओं पर उनके प्रयासों के लिए बहुत गर्व है.''

आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणामों पर पीएम मोदी ने कहा है कि, ''आंध्र प्रदेश ने एनडीए को असाधारण जनादेश दिया है! मैं राज्य के लोगों को उनके आशीर्वाद के लिए धन्यवाद देता हूं.'' 

Advertisement

उन्होंने कहा है कि, ''मैं एन चंद्रबाबू नायडू जी, पवन कल्याण जी और तेलगू देशम पार्टी, जनसेना पार्टी और आंध्र प्रदेश बीजेपी के कार्यकर्ताओं को इस शानदार जीत के लिए बधाई देता हूं. हम आंध्र प्रदेश की सर्वांगीण प्रगति के लिए काम करेंगे और आने वाले समय में राज्य की समृद्धि सुनिश्चित करेंगे.''

Advertisement

यहां देखें चुनाव नतीजों से जुड़ी सारी अपडेट्स

2019 vs 2024 : चुनाव परिणाम LIVE

Featured Video Of The Day
India Sustainability Mission- NDTV की पहल में Experts से समझिए Sustainable Future के लिए समाधान
Topics mentioned in this article