पंजाब में अलग साल विधानसभा चुनाव (Punjab Elections 2022) होने हैं, जिसको लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई हैं. इस बीच क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के राजनीति में आने की चर्चा जोरों पर है. सवाल उठ रहे हैं कि क्या हरभजन सिंह कांग्रेस में शामिल होंगे. कारण, आज बुधवार को हरभजन सिंह ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से मुलाकात की. सिद्धू ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर हरभजन के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''संभावनाओं से भरी तस्वीर…. चमकते सितारे भज्जी के साथ.''
सरकार बनाना उद्देश्य है, महज कांग्रेस को हराना नहीं : कैप्टन अमरिंदर सिंह
जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में सुगबुगाहट तेज हो गई है. हालांकि इस पर अभी तक हरभजन सिंह की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. यह ट्वीट पिछले हफ्ते अटकलों के बीच आया है कि भारतीय गेंदबाद हरभजन (और एक अन्य भारतीय क्रिकेट स्टार युवराज सिंह) कांग्रेस शासित पंजाब में 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो सकते हैं
'भ्रष्टाचारी, क्रिमिनल नेताओं को AAP में नहीं मिलेगी एंट्री', पंजाब चुनाव से पहले केजरीवाल का ऐलान
बता दें कि पिछले दिनों हरभजन सिंह के बीजेपी में शामिल होने की भी खबरें सामने आई थीं, जिन्हें भज्जी द्वारा खारिज कर दिया गया था और ट्विटर पर उन्होंने एक खबर को कोट करते हुए इसे 'फेक न्यूज' करार दिया था. 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में भी हरभजन के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चाएं थीं. तब भी उन्होंने इन अटकलों को खारिज कर दिया था.
पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज, जालंधर में लोगों का क्या है चुनावी मूड? जानें...